अब तक आपने शहरों में सीवरेज की सफाई के लिए मेनहोल में सफाई कर्मचारियों को उतरते हुए देखा होगा। लेकिन अब यह गुजरे जमाने की बात होगी। अब कर्मचारी नहीं बल्कि सीवर लाइन में रोबोट उतरेगा और कहां पर सीवर लाइन ब्लॉक है उसकी सटीक इंफॉर्मेशन भी पहुंचाएगा। इस तकनीकी की शुरुआत पहले ही इंदौर से हो चुकी है। इसी क्रम में अब उत्तराखंड में भी रोबोट तकनीक का इस्तेमाल शुरू किया जा रहा है। शुरुआत आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार से होगी। उसके बाद राजधानी दून में भी रोबोट उतारा जा सकता है।

देहरादून, ब्यूरो:
हर सिटी में सीवरेज की सफाई किसी चुनौती से कम नहीं रहती है। लेकिन, अब सीवर लाइन की सफाई के लिए रोबोट अपना रोल प्ले करेगा। आगामी 14 अगस्त को ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसी) अपना स्थापना दिवस मना रहा है। इस मौके पर ओएनजीसी ने देशभर में करीब 12 रोबोटिक स्केवेंजर उतारने की मंजूरी दी है। इसी क्रम में ओएनजीसी आध्यात्मिक शहर हरिद्वार में भी करीब 40 लाख के रोबोटिक स्केवेंजर को देने पर अपनी सहमति दी है। ओएनजीसी का देहरादून में मुख्यालय है। इसको देखते हुए स्थापना दिवस पर हरिद्वार जिला प्रशासन को ओएनजीसी रोबोट सुपुर्द करेेगा। ओएनजीसी के महाप्रबंधक व इंचॉर्ज सीएसआर राम राज द्विवेदी ने बताया कि कोशिश है कि दून में भी रोबोट मुहैया कराया जाए।

रोबोट क्लीनर की खासियत
-सीवर मेनहोल के हर एरिया तक पहुंचता है रोबोट।
-कॉर्नर के अलावा हर एरिया से शत-प्रतिशत क्लीनिंग करना।
-रोबोट की कीमत करीब 40 लाख रुपए।
-मल्टी फंक्शनल रोबोटिक ऑम्र्स वाला रोबोट करता है सर्जिकल क्लीनिंग।
-4 लेग्स युक्त रोबोट की 100 परसेंट एफिसिएंसी
-रात में विजुअल इंसपेक्शन कैपिसिटी के साथ 13 इंच एचडी डिस्प्ले।
-2 अक्टूबर 2018 को पीएम मोदी की मौजूदगी में हो चुकी है रोबोट की लॉन्चिंग

शुरुआत इंदौर से हुई
बैैंडीकूट्स रोबोट वर्तमान में 15 स्टेट्स में काम कर रहा है। इसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, पंजाब, महाराष्ट्र्र, आंध्र प्रदेश, असम जैसे स्टेट्स शामिल हैं। इंदौर देश की पहली ऐसी सिटी है, जहां सबसे पहले म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने सीवरेज क्लीनिंग के लिए रोबोटिक तकनीक का प्रयोग किया।

------------
स्थापना दिवस पर आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार को ओएनजीसी सीवरेज क्लीनिंग के लिए मॉडर्न टेक्नोलॉजी से लैस रोबोट सुपुर्द कर रहा है। यह रोबोट सीवरेज के चौक होने तक की जानकारी देगा। जिससे सीवरेज की ब्लॉक होने जैसी दिक्कतें आसानी से दूर की जा सकेंगी।
रामराज द्विवेदी, महाप्रबंधक व इंचार्ज सीएसआर, ओएनजीसी।

dehradun@inext.co.in


Posted By: Inextlive