-एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर लगे महिला द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाने पर भड़के एनएसयूआई

-बीजेपी, आरएसएस व एबीवीपी पर लगाया बचाव करने का आरोप

देहरादून,

ट्यूजड़े को एनएसयूआई ने करनपुर स्थित एबीवीपी के प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। एबीवीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ। सुब्बैया पर महिला द्वारा उत्पीड़न का आरोप लगाने और वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी, आरएसएस व एबीवीपी के नेताओं द्वारा बचाव करने को लेकर एनएसयूआई ने विरोध किया। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने डीएवी कॉलेज में एकत्रित होकर करनपुर स्थित प्रदेश कार्यालय का घेराव किया। जहां करनपुर चौक पर पुलिस प्रशासन द्वारा बेरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया। उसके बाद एनएसयूआई कार्यकर्ता वहीं धरने पर बैठ गए व जमकर नारेबाजी करने लगे। एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी का पुतला फूंकने के बाद धरना समाप्त किया। एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता वाले व्यक्ति को संगठन के शीर्ष पद से नवाजा गया है, उसका बचाव भी किया जा रहा है और पुलिस प्रशासन पर कार्यवाही न करने का दबाव भी बनाया जा रहा है जो कि शर्मनाक है।

प्रदेश अध्यक्ष एनएसयूआईसीएमओ को दिया ज्ञापन

युवा कांग्रेस ने कोरोना के टेस्ट की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर सीएमओ देहरादून के माध्यम से सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को ज्ञापन भेजा। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने भूपेंद्र नेगी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द कोविड-19 के टेस्टों की संख्या प्रतिदिन के हिसाब से बढ़ाएं अगर सरकार इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाती है तो युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।

Posted By: Inextlive