देहरादून।

नर्सेज एसोसिएशन की आज से होने वाला अनिश्चिकालीन हड़ताल सीएम से वार्ता के बाद स्थगित हो गई है। मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को सुना और उनपर सहमति जताई। उन्होंने कहा कि नसरें का एक दिन की वेतन कटौती रोकने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। साथ ही रिक्त पदों पर भी जल्द नियुक्ति की जाएगी। जिसके बाद सभी नर्सेज ने अपना आंदोलन स्थगित करने का निर्णय लिया है।

सीएम ने बुलाया वार्ता को

लम्बे समय से आंदोलन कर रही नर्सेज संघ को बुधवार से बेमियादी हड़ताल पर जाना था। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने नर्सेज संघ के पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया और उनसे वार्ता की। नर्सेज ने बताया कि सीएम से वार्ता के बाद इन मांगों पर सहमति बनी। जिनमें से नर्सेज का 1 दिन का वेतन न काटे जाने का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा। नर्सेज के रिक्त पदों पर शीघ्र नियुक्ति की जाएगी। नर्सेज की पदोन्नति शीघ्र की जाएगी नर्सेज के अन्य प्रकरणों पर विभागीय अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया। आईपीएचएस के मानकों के आधार पर नर्सेज के पद बढ़ाए गए हैं। जिनका शासनादेश जारी हो चुका है, इसके लिए नर्सेज संघ ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा किया। इसी क्रम में बताया कि मुख्यमंत्री के आश्वासन और वार्ता के क्रम में नर्सेज ने अपना आंदोलन स्थगित कर दिया है। इस दौरान नर्सेज संघ के अध्यक्ष मीनाक्षी ज़खमोला और महामंत्री कांति राणा सम्मिलित हुए।

यह है मांगे

- एक दिन का वेतन न काटा जाए।

- मानकों के आधार पर नसरें के पद बढ़ाए जाए।

Posted By: Inextlive