नशे के खिलाफ युद्ध में लगातार तीसरे दिन भी स्पेशल टास्क फोर्स को लगातार तीसरे दिन भी सफलता मिली। मंडे को बरेली से नशे की खेप उत्तराखंड लेकर आ रहे दो तस्करों को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया। दोनों के पास से 105 ग्राम हेरोइन पकड़ी गई जिसकी कीमत बाजार में करीब 6 लाख रुपये आंकी गई है। नये साल के पहले दिन से ही एसटीएफ लगातार बड़े नशा तस्करों को दबोच रही है। 1 जनवरी को एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 10 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन पकड़ी गई थी। 2 जनवरी को एक तस्कर से 30 लाख रुपये की हेरोइन बरामद हुई जबकि तीसरे दिन मंडे को दो तस्कर पकड़े गये जिनसे 6 लाख की हेरोइन बरामद हुई है।

देहरादून (ब्यूरो)। मंडे को एसटीएफ कुमाऊं की टीम ने थाना खटीमा पुलिस के साथ मिलकर नशा तस्करों के खिलाफ की गई एक संयुक्त कार्रवाई में बरेली से देहरादून और राज्य के अन्य शहरों में सप्लाई के लिए लाई जा रही हेरोइन पकड़ी। इस कार्रवाई में दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े। दोनों बरेली से बाइक पर 105 ग्राम हेरोइन लेकर उत्तराखंड आ रहे थे। उत्तराखंड की सीमा में पहुंचते ही दोनों को दबोच लिया गया। तस्करो ने अपने नाम सुखविन्दर सिंह पुत्र गुरमीत सिंह, निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर, उम्र 26 वर्ष और कुलविन्दर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह, निवासी ग्राम गिधौर, थाना नानकमत्ता, जिला ऊधमसिंह नगर, उम्र 22 वर्ष बताये। उनके पास से एक बाइक भी बरामद की गई।

फिर नशे का बरेली कनेक्शन
एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि दोनों तस्करों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने स्वीकार किया कि वे पहले भी बरेली से हेरोइन लेकर उत्तराखंड के अलग-अलग शहरों और कस्बों में सप्लाई कर चुके हैं। एसटीएफ दोनों के आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी ले रही है। साथ ही यह भी जानने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके साथ कोई और नशा तस्कर भी जुड़ा हुआ है या नहीं।

पुलिस भी लगातार कर रही कार्रवाई
एसटीएफ के अलावा दून के विभिन्न थानों की पुलिस भी नशे के पैडलर्स के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पुलिस लगभग हर रोज ऐसे पैडलर्स को गिरफ्तार कर है। इनसे 5 से 20 ग्राम तक हेरोइन अथवा स्मैक बरामद की जा रही है। खास बात यह है कि पकड़े गये तस्कर और पैडलर्स जमानत मिलने के बाद फिर से धंधा शुरू कर देते हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive