दिल्ली में एक डिलीवरी ब्वॉय के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद देहरादून का खाद्य सुरक्षा विभाग भी सतर्क हो गया है। एक ओर खाद्य सुरक्षा विभाग खान-पान की वस्तुओं की होम डिलीवरी करने वाले प्रतिष्ठानों और डिलीवरी ब्वॉय की मॉनीट¨रग शुरू की तो वहीं दूसरी ओर इन्हें ट्रे¨नग भी दी जा रही है।

लापरवाही बरती तो कार्रवाई

फ्राइडे को नगर निगम टॉउनहॉल में दून के विभिन्न ऑनलाइन फूड कंपनियों और अन्य प्रतिष्ठनों के डिलीवरी ब्वॉयज और होटल-रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को ट्रे¨नग दी गई। कोरोना के जिला नोडल अधिकारी डॉ अनोज कुमार डिमरी। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल, जिला होम्योपैथी अधिकारी जे एल फिरमाल ने 50-50 के बैच में कर्मचारियों को ट्रे¨नग दी। उन्हें हर डिलीवरी के समय सेनेटाइजेशन, मास्क लगाने और जांच कराने के लिए कहा। डॉ अनोज ने बताया कि कंपनियां रोज शाम को एडीएम और सीएमओ को रिपोर्ट देना होगा। कुछ कर्मचारियों का कहना था कि उन्हें होटल रेस्टोरेंट में जांच करने के लिए उपकरण नहीं है। ऐसे होटलों का क्या होगा। खाद्य सुरक्षा अधिकारी जीसी कंडवाल ने बताया कि सभी कंपनियों को डीएम का ऑर्डर भेज दिया गया है। कंपनियों को होटलों को इस पर अमल करवाना है। अब उनकी तरफ से अमल नहीं किया जाएगा तो कार्रवाई की जाए।

Posted By: Inextlive