- स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने ऑनलाइन विधानसभा को समस्याएं भेजने की दी स्वीकृति

DEHRADUN: कोरोना की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए विधानसभा के इस वर्ष के सेकेंड सेशन के लिए ऑनलाइन क्वेश्चंश भेजने के लिए कहा गया है। विस स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने सभी विधानसभा मेंबर्स से क्षेत्र से संबंधित समस्याओं को ऑनलाइन विधानसभा को भेजने की स्वीकृति दी है।

एक दिन में पांच क्वेश्चन

वर्तमान में कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के उद्देश्य से लागू कोरोना कफ्र्यू को देखते हुए स्पीकर ने कहा कि वर्ष 2021 के सेकेंड सेशन के लिए विधानसभा के सभी मेंबर ऑनलाइन अपने क्वेश्चन विधानसभा को प्रेषित कर सकते हैं। एक दिन में पांच क्वेश्चन ही प्रेषित करने की परमिशन दी गई है। स्पीकर ने बताया कि इस संबंध में विधानसभा के सभी मेंबर्स को लेटर के जरिये जानकारी दे दी गई है। विगत वर्ष भी लॉकडाउन के दौरान विधानसभा की ओर से ऑनलाइन क्वेश्चन प्राप्त किए गए थे। विधायक विधानसभा की ओर से आवंटित ई- मेल से ही क्वेश्चंश को विधानसभा सचिवालय को प्रेषित करेंगे। स्पीकर ने यह जानकारी भी दी कि सभी विधानसभा मेंबर्स को प्रश्न की मूल प्रति विधानसभा के प्रश्न अनुभाग में उपलब्ध कराना जरूरी होगा। स्पीकर ने कहा कि कोरोना महामारी के इस संकट के दौर में विधानसभा सचिवालय की ओर से ज्यादातर कार्यो को ऑनलाइन और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पूरा करवाया जा रहा है। इसी क्रम में विधानसभा के मेंबर्स के क्वेश्चंश को भी ऑनलाइन स्वीकार किया जा रहा है, जिससे किसी भी मेंबर को समस्या न हो और कोविड क‌र्फ्यू का भी पालन हो सके।

Posted By: Inextlive