DEHRADUN : मसूरी में हुए भारी हिमपात से क्षतिग्रस्त बिजली के खंबों और बिजली लाइन्स को ठीक करने में बिजली विभाग और नगर पालिका कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है. दो हफ्ते बीत जाने के बाद भी शहर की अनेकों सड़कें आज भी अंधेरे में डूबी हुई हैं जिस कारण से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को नाइट के समय आने-जाने में बहुत दिक्कत्तों का सामना करना पड़ रहा है. रात के अंधेरे में इन सड़कों पर चलते हुए दर्जनों लोग गड्ढों में गिर रहे हैं.


गुलदार का भी फैला आतंकलोगों के मुताबिक शहर के कुछ इलाकों में गुलदार भी देखे गए है, जिसका भय अनेकों इलाकों को सता रहा है। इन इलाकों में अंधेरे में लोगों ने घरों से बाहर निकलना बंद कर दिया है। वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर गुलदार अनेकों कुत्तों को अपना शिकार भी बना चुका है। कैमिल्स बैक रोड निवासी विजय रमोला, स्प्रिंग रोड निवासी मनजीत रावत, शूरबीर सिंह पंवार, मिजान सिंह सजवाण, पाल बहादुर, दिगंबर बडोनी आदि ने बताया कि 18 जनवरी के बाद कैमिल्स बैक रोड तथा स्प्रिंग रोड इलाकों में स्ट्रीट लाइट्स नहीं जल रही है। अनेकों बार विभाग को सूचित करने के बाद भी इन स्ट्रीट लाइट्स को ठीक नहीं किया जा रहा है।

Posted By: Inextlive