HARIDWAR: जूना अखाड़ा की पेशवाई के दौरान नागा साधु और किन्नर संतों के दर्शन करने के लिए शहर की सड़कों पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। ज्वालापुर पांडेवाला से लेकर जूना अखाड़ा हरिद्वार तक करीब आठ किलोमीटर लंबे मार्ग पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ नजर आई। शहर में पेशवाई को जबरदस्त उत्साह रहा। पेशवाई देखने के लिए लोग घंटों पहले से सड़कों और छतों पर जमा हो गए।

कैमरे में कैद की पेशवाई

ज्वालापुर के पांडेवाला से जूना अखाड़ा की पेशवाई दोपहर करीब तीन बजे शुरू हुई। लेकिन, ज्वालापुर में लोग दोपहर 12 बजे से ही छतों पर पहुंचने लगे थे। पेशवाई गुजरने तक महिलाएं, बच्चे, युवा सड़कों और छतों पर डटे रहे। पेशवाई में साधु संतों, बैंड बाजों और झांकियों के अलावा खासतौर पर हाथी, ऊंट व घोड़ों पर विराजमान नागा संन्यासियों और सजे-धजे किन्नर संतों को देखने के लिए लोग उत्साहित रहे। ज्वालापुर पांडेवाला, नीलखुदाना, पुरानी घास मंडी, चौक बाजार, कटहरा बाजार, गुरुद्वारा रोड, रेलवे रोड, ऊंचा पुल, आर्यनगर, शंकर आश्रम, रानीपुर मोड़, ऋषिकुल, देवपुरा, शिवमूर्ति, ललतारौपुल से जूना अखाड़ा मायापुर तक लाखों की संख्या में पंचपुरी के बा¨शदे पेशवाई के गवाह बने। हजारों दर्शकों ने पेशवाई को अपने मोबाइल कैमरे में कैद किया।

Posted By: Inextlive