- एफआरआई, स्पो‌र्ट्स कॉलेज व परेड ग्राउंड में से एक स्थान का होगा चयन

DEHRADUN: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 जून को इंटरनेशनल योग दिवस पर उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। जहां से वे दुनियाभर में योग को लेकर संदेश देंगे। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पीएम का कार्यक्रम फाइनल होने की पुष्टि की। सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे योग दिवस कार्यक्रम में अधिक संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

 

सीएम ने की पीएम के कार्यक्रम की पुष्टि

चाहे केदारनाथ पुनर्निर्माण को कार्य हों या फिर चारधाम ऑल वेदर रोड। पीएम का उत्तराखंड से विशेष लगाव फिर से दिख रहा है। पीएम 21 जून को मनाए जाने वाले इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे। आयुष विभाग की ओर से कार्यक्रम का आयेाजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने केंद्र सरकार के चार साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर संडे को दून में भाजपा की ओर से आयोजित बौद्धिक सम्मेलन में पीएम का कार्यक्रम फाइनल होने की पुष्टि की। सीएम ने कहा कि योग दिवस के कार्यक्रम के लिए फिलहाल तीन स्थानों को चिन्हित किए गए हैं। इसमें परेड ग्राउंड, एफआरआई या फिर स्पोटर्स कॉलेज शामिल किए गए हैं। सीएम ने कहा कि कुछ दिनों बाद केंद्र से अधिकारियों के पहुंचने के बाद ही स्थान को फाइनल टच मिल पाएगा। कार्यक्रम में सीएम ने अधिक से अधिक लोगों के पहुंचने का आह्वान किया।

Posted By: Inextlive