- बीते कई दिनों से लगातार चल रहा आंदोलन

DEHRADUN: पॉकेट मनी कम किए जाने लेकर स्टूडेंट्स की नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी कड़ी में एनआईवीएच से जुड़े नाराज स्टूडेंट्स ने थर्सडे को क्लासेज का बहिष्कार कर दिया। संस्थान केप्रौदाध प्रशिक्षण केंद्र में पढ़ रहे स्टूडेंट्स ने जमकर नारेबाजी करते हुए संस्थान के बाहर धरने पर बैठ गए। स्टूडेंट्स ने एनआईवीएच प्रशासन द्वारा मनमानी करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वे अनशन करने को बाध्य होंगे।

बदलाव से स्टूडेंट्स परेशान

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वीजुअली हैंडीकैप (एनआईवीएच) से प्रशिक्षण ले रहे स्टूडेंट्स पॉकेट मनी कम करने व कुछ अन्य बदलाव से परेशान हैं। इसी को लेकर बीते कुछ वक्त से वे विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। संस्थान के प्रौदाध प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न कोर्सेज में क्म्भ् दृष्टिबाधित प्रशिक्षण ले रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि उन्हें ख्भ्00 रुपये प्रतिमाह पॉकेट मनी मिल रही थी। इसी पैसे में वह अलग अलग जगह पर आयोजित होने वाले एग्जाम में शामिल होने का खर्च चलाते थे। साथ ही जरूरत का सामान भी खरीदते थे। बीते कुछ समय से उन्हें मात्र ख्भ्0 रुपये ही दिए जा रहे हैं। जिससे उन्हें अत्याधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। जिस एक साल के कोर्स में उन्होंने दाखिला लिया उसे भी घटाकर छह महीने का कर दिया गया। पहले एक कोर्स करने के बाद दूसरे कोर्स में एडमिशन मिल जाता था, लेकिन अब दो साल का गैप अनिवार्य कर दिया गया है। इसके अलावा कुछ कोर्सेज में लैपटॉप भी स्टूडेंट्स को उपलब्ध कराए जाते थे। अब वह भी नहीं मिल रहे। धरने पर बैठे नाराज स्टूडेंट्स ने तमाम सुविधाएं प्रदान करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो उन्हें अनशन करने को बाध्य होना पड़ेगा। जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से एनआईवीएच प्रशासन की होगी। मामले में संस्थान यह साफ कर चुका है कि कोर्स की अवधि व पॉकेट मनी स्किल डेवलपमेंट काउंसिल के निर्देश पर ही बदले गए हैं। लैपटॉप भी संस्थान पहले अपने स्तर पर उपलब्ध कराता था। अब केंद्र की योजना के तहत दृष्बिाधित छात्रों को टैबलेट, स्मार्ट फोन, स्मार्ट स्टिक आदि पांच आइटम दिए जाने लगे हैं।

Posted By: Inextlive