- 266 फोरव्हीलर, 36 टू व्हीलर किए गए सीज

- मास्क न लगाने व सोशल डिस्टेंस मेंटेन न करने पर 1096 पर एक्शन

देहरादून,

कोरोना कफ्र्यू के दौरान बेवजह सड़कों पर गाडि़यां निकालने वालों से पुलिस सख्ती से निपट रही है। संडे को पुलिस ने तीसरे दिन भी जमकर कार्रवाई करते हुए 302 गाडि़यों को सीज किया। खास बात ये है कि पुलिस इस अभियान में फोर व्हीलर पर सख्त एक्शन ले रही है। संडे को सीज किए गए 302 वाहनों में 266 फोर व्हीलर थे। जबकि 36 टू व्हीलर को भी सीज किया और 45 का कोर्ट चालान किया। इधर संडे को पुलिस ने 1280 लोगों के चालान भी किए। जिनमें 184 के बिना मास्क और 1096 सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर चालान किया है।

संडे को कार्रवाई।

कुल वाहन सीज । 302

फोर व्हीलर । 266

टू व्हीलर। 36

कोर्ट चालान। 45

कुल चालान .1280

बिना मास्क रू 184

सोशल डिस्टेंस रू 1096

जुर्माना वसूला। 1ए64ए700 रुपए

3 के खिलाफ केस दर्ज

रायपुर पुलिस टीम ने कोरोना-19 संक्त्रमण के बचाव के लिए राज्य सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों उल्लघंन करने पर महामारी एक्ट में 3 लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर किया। रायपुर थाना इलाके के लोवर तुनवाला चौक व सहस्त्रधारा रोड से 2 मामले में कुल 03 व्यक्तियों के विरुद्ध केस रजिस्टर किया गया है। जिनमें लक्ष्मण सिंह और कैलाश सिंह दोनों निवासी तुल्याणी बाली कण्डारसयुं जिला पौड़ी गढ़वाल हाल पता लेन न। 7 लोअर नेहरुग्राम रायपुर और सचिन कुमार निवासी के 15 नियर बजाज गुड वन ट्रांसपोर्ट नगर देहरादून शामिल हैं।

Posted By: Inextlive