सीएम के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दून में पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी सहित कई अन्य वीवीआईपी के मौजूदगी को देखते हुए समारोह स्थल परेड ग्राउंड और जौलीग्रंाट एयर पोर्ट के आसपास चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर ट्य़ूजडे को सीनियर पुलिस ऑफिसर्स की पुलिस लाइन में ब्रीफिंग की।

देहरादून ब्यूरो।
ब्रीफिंग के दौरान पीएम और अन्य वीवीआईपी के कार्यक्रम में सुरक्षा-प्रबंधों की समीक्षा की गई। अधिकारी और कर्मचारियों को सतर्क रहकर ड्यूटी करने के लिए कहा गया। सीनियर पुलिस ऑफिसर्स ने ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को निर्देश उिदये कि वीवीआईपी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से 3 घंटा पहले ड्यूटी स्थल पहुंचें। आस-पास की जगहों को भली-भांति चेक कर लें। कोई भी संदिग्ध वस्तु मिलने पर उसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें।

मिलने वालों पर भी नजर
पुलिस ऑफिसर्स ने कहा कि वीवीआईपी से मिलने वाले लोगों पर भी सुरक्षा की दृष्टि से कड़ी नजर रखी जाए। जिन लोगों को अंदर जाने की अनुमति है, उन्हें भी चेकिंग के बाद कार्यक्रम स्थल में जाने की अनुमति दी जाए। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश मार्गों पर नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को शपथ ग्रहण समारोह में आने वाले हर व्यक्ति को भली-भांति चेक करने के बाद ही कार्यक्रम स्थल पर एंट्री की अनुमति दी जाये। आने वाले लोगों को पूर्व निर्धारित स्थान पर ही बैठने की अनुमति दी जाये।

परेड ग्राउंड, जौलीग्रांट में तलाशी
जौलीग्रांट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि वे एयरपोर्ट, परेड ग्राउंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश्री के लिए कांबिंग और चेकिंग करें। वीवीआईपी फ्लीट के रूट और मुख्य कार्यक्रम स्थल के आस पास के ऊंचे भवनों की बीडीएस और डॉग स्क्वाड टीम से सघन चेकिंग कर वहां जरूरीपुलिस बल तैनात करें।

होटल, गेस्ट हाउस में चेकिंग
सभी थाना इंचार्ज को अपने-अपने थाना क्षेत्रों स्थित धर्मशाला, होटल्स, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाकर बाहरी और संदिग्ध लोगों से पूछताछ कर सत्यापन करने के निर्देश दिये गये। ड्यूटी में नियुक्त किये गये सभी कर्मचारियों को अपने वाहन पूर्व निर्धारित स्थान पर ही पार्किंग करने के निर्देश दिये गये, जिससे मुख्य कार्यक्रम स्थल और उसके आस-पास अव्यवस्था की स्थिति पैदा न हो।

रूट साफ रखें
फ्लीट रूट पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिये गये कि फ्लीट के रूट का निरीक्षण कर लेें, ताकि किसी भी प्रकार की कोई निर्माण सामग्री या अन्य सामान सड़क पर न फैला हो, जिससे वीवीआईपी मूवमेन्ट के दौरान किसी प्रकार का अवरोध उत्पन्न हो। भीड़ और ज्यादा ट्रैफिक वाली जगहों पर रस्सों, बेरिकेटिंग और कोशन टेप की मदद से ट्रैफिक को मुख्य मार्ग से 50 मीटर पहले ही रोक करने को कहा गया।

Posted By: Inextlive