DEHRADUN : पुलिस और प्रशासन के लिए किसी भी चुनौती से निपटना मुश्किल काम नहीं लेकिन सामना इस बार जहरीले सांपों से है. जिनका नाम सुनने मात्र से ही अच्छे-अच्छों को रोंगटे खड़े हो जाते है. सांप भी ऐसे वैसे नहीं बल्कि बेहद खतरनाक जिनके एक डंक से ही जीवन खतरे में आ जाए. उषा कॉलोनी मे रहने वाले तमाम ऑफिसर्स और उनके फैमली मेंबर्स के लिए आए दिन नाग देवता के दर्शन होना नई बात नहीं रह गई. यहां तक तो ठीक है लेकिन इसके साइड इफेक्ट को सोच कर सभी परेशान हैं. प्रयास किया जा रहा है इस बड़ी समस्या से जल्द से जल्द निजात मिल सके.


जहरीले व जानलेवा हैं सांप किंग कोबरा, करैत, वाइपर का नाम सुनकर ही कईयों के चेहरे पर घबराहट साफ दिखने लगती है। ऐसे में अगर इन प्रजाति के स्नेक्स साक्षात सामने नजर आने लगे वो भी घर में तो स्थिति को अच्छी तरह समझा जा सकता है। उषा कॉलोनी में इन दिनों नाग देवता के दर्शन फ्री में हो रहे हैं। कभी घर के पीछे स्थित आंगन में तो कभी बाहर के लॉन में सांप घूमते हुए नजर आ ही जाते हैं। संतोष की बात ये है कि अभी तक इन जहरीले सांपों ने किसी को अपना निशाना नहीं बनाया है। इस कॉलोनी में पचास के करीब बंगले हैं, जबकि इनमें रहने वाले ऑफिसर व उनकी फैमली मेंबर की संख्या सौ से ऊपर है।दो माह से है सांप का आतंक
पुलिस विभाग में तैनात एक वरिष्ठ ऑफिसर के घर सांप निकलने की आठ घटनाएं हो चुकी हैं, जबकि दूसरे कई अन्य के यहां भी सांप निकलने का क्रम जारी है। वन विभाग के कर्मी अभी हाल ही में इस कॉलोनी से दो जहरीले सांप पकड़ चुके हैं। जिन्हें काली नदी में छोड़ा गया। कॉलोनी में रहने वाले अधिकारी ऑन द रिकॉर्ड तो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं, लेकिन एक ऑफिसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया बीते दो माह से सांप निकलने का क्रम जारी है। बरसात के समय स्नेक के सामने आने के मामले बढ़ जाते हैैं। दरअसल, जिस स्थान पर ये कॉलोनी है उसके आस पास जंगल है, जिसके चलते सांप कई बार इस पॉश कॉलोनी में प्रवेश कर जाते हैं।सर्दी में कम हो जाते हैं दिखना इस बार सांप दिखने का असर कुछ अधिक है। हालांकि, ऐसा पहले भी होता रहा है। जिसके चलते कॉलोनी में उगने वाले झाड़ को समय-समय पर साफ कराया जाता है। इस दफा भी सांप निकलने की घटना अधिक होने के कारण जेसीबी लगाकर साफ -सफाई कराई जा रही है। इसके साथ ही घरों में ऐसे केमिकल का छिड़काव भी कराया जा रहा जिससे सांप दूर ही रहें। यहां सबसे बड़ी चिंता छोटे बच्चों को लेकर है जिन्हें स्नेक से सबसे अधिक खतरा माना जाता है। कॉलोनी में निकलने वाले सांप छोटे -बड़े दोनों हैं। सूत्रों की माने तो हाल ही में यहां नाग भी निकला था जिसकी लंबाई काफी बड़ी थी।सूचना पर तुरंत जाते हैं वन कर्मी


डीएफओ मसूरी रेंज डॉक्टर धीरज कुमार पांडेय बताते हैैं जैसे ही उषा कॉलोनी में सांप निकलने की सूचना आती है कर्मी तुरंत वहां भेजे जाते हैैं। हाल फिलहाल में अभी दो जहरीले सांप पकड़े गए जिन्हें सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। इसके अलावा कॉलोनी के जिम्मेदार लोगों को भी कहा गया है सांप को खुद पकडऩे की कोशिश ना करें ऐसा करना खतरनाक हो सकता हैं। वन कर्मियों को खास तौर पर अलर्ट किया गया है कि, रात के समय भी सूचना मिलने पर तुरंत वहां जाकर सांप को पकडऩे के साथ उसे अगली सुबह कहीं दूर छोड़ दिया जाए। जिससे वह दोबारा कॉलोनी में न आ सके।हां, यह मामला हमारे संज्ञान में है। इससे पहले भी डिपार्टमेंट के पास सूचना आई थी। हमारी टीम मौके पर पहुंची। कुछ सांप पकड़ कर दूसरे इलाकों में छोड़े गए। इसके अलावा जैसी सूचना आएगी, हमारी टीम मौके पर पहुंचेगी, लेकिन फिलहाल कॉलोनी से ऐसी कोई सूचना नहीं आई है। -डा। धीरज कुमार पांडे, डीएफओ मसूरी

Posted By: Inextlive