- कांवली रोड, अंबेडकर बस्ती से लापता हुआ था बच्चा

- आरोपी का फोन लगाया गया है सर्विलांस पर

DEHRADUN: कावंली रोड स्थित अंबेडकर नगर बस्ती से रविवार दोपहर को हुए बच्चे की अपहरण के मामले में पुलिस किडनैपर्स की तलाश में जुटी है। पुलिस द्वारा तीन टीमों का गठन किया गया है, आरोपी के मोबाइल को भी सर्विलांस के जरिए ट्रेस किया जा रहा है।

तीन टीमें कर रहीं तलाश

कांवली रोड के अंबेडकर नगर बस्ती से हुए बच्चे के अपहरण के मामले में पुलिस ने दावा किया है कि वह जल्द की आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने लिए तीन टीमों को गठन किया गया है, जो दिल्ली और हरियाणा में कई जगह दबिश दे रही है। साथ ही सर्विलांस के जरिये उसका नंबर भी ट्रेस किया जा रहा है। रविवार दोपहर को एक बच्चे के अचानक गायब होने के बाद उसके परिजनों ने लक्ष्मण चौक चौकी में मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद लाला नाम के एक व्यक्ति का कॉल आया था कि बच्चा उसके पास है। इसके बाद से ही पुलिस इस आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। लेकिन, आरोपी कॉल कर अपनी अलग-अलग लोकेशन बता रहा था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन किया।

Posted By: Inextlive