आरोप हैं कि बिजली बाधित होने से लाइब्रेरी बाजार व कैमल्स बैक क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी. यूपीसीएल के कर्मचारी सुबह से देर शाम तक क्षतिग्रस्त केबिल ठीक करने के लिए अंबेडकर चौक पर प्रयासरत रहे. लेकिन पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा वहां पर उनको काम नहीं करने दिया गया.

-मालरोड पर पर पुनर्निर्माण कार्यों से बिजली के केबिल को पहुंचा नुकसान

देहरादून, 29 मार्च (ब्यरो)।

मसूरी मालरोड पुनर्निर्माण व ब्यूटीफिकेशन कार्य में लगी जेसीबी द्वारा ट्यूजडे रात रात को करीब 9 बजे मालरोड पर अंबेडकर चौक पर सड़क खोदते हुए यूपीसीएल के विद्युत केबिल डैमेज हो गई। जिस कारण अंबेडकर चौक से लगे क्षेत्र, कैमल्स बैक रोड, पूरे भिलाड़ू क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रही। यहां तक कि भिलाड़ू व ङ्क्षजसी वाटर पंङ्क्षपग स्टेशनों को विद्युत आपूर्ति रुकने के कारण पानी की अपलिङ्क्षफ्टग तक नहीं हो सकी। जिस कारण लोगों को वेडनसडे शाम तक खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


शाम छह बजे बिजली की हो पाई सप्लाई
आरोप हैं कि बिजली बाधित होने से लाइब्रेरी बाजार व कैमल्स बैक क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में पेयजल आपूर्ति नहीं हो सकी। यूपीसीएल के कर्मचारी सुबह से देर शाम तक क्षतिग्रस्त केबिल ठीक करने के लिए अंबेडकर चौक पर प्रयासरत रहे। लेकिन पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार द्वारा वहां पर उनको काम नहीं करने दिया गया। सर्विस लाइन के लिए पाइप बिछाने के लिए सड़क खोदते रहे और शाम को खोदी गयी सड़क में पानी भर गया। जिससे क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत नहीं हो सकी। यूपीसीएल के एसडीओ पंकज थपलियाल ने बताया कि शाम छह बजे तक क्षतिग्रस्त विद्युत लाइनों की मरम्मत नहीं हो पाने से प्रभावित क्षेत्र को एलबीएस अकादमी फीडर से तत्कालिक विद्युत आपूर्ति बहाल की गयी। अंबेडकर चौक पर दो जेसीबी सड़क खोदने में लगी रहीं। लेकिन चौराहे पर लगातार भारी यातायात जारी रहने से काम बाधित होते रहा। इस प्रकार से पूरे दिनभर जाम की स्थिति बनी रही। ट्रैफिक संभालने को कोई पुलिस की व्यवस्था नहीं देखी गई। इसका असर पैदल चलने वाले राहगीरों पर भी पड़ा।

Posted By: Inextlive