- कार्यकारिणी की बैठक में पार्षदों ने किया हंगामा

- वार्डो से रेगुलर कूड़ा न उठने पर जताया आक्रोश

- निरस्त किया जा सकता है कूड़ा उठान कंपनी का कॉन्ट्रेक्ट

देहरादून:

नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में कूड़ा उठान का काम ठीक से न होने को लेकर पार्षद ने मामला उठाया। समय से कूड़ा न उठने पर भी मामला गरमाया तो पार्षदों के विरोध के बाद कंपनी के कॉन्टेक्ट निरस्त किए जाने की तैयारी की जा रही है। इसके बाद दूसरी कंपनी को प्रोजेक्ट सौंपा जाएगा।

कूड़ा उठान न होने पर हंगामा

सोमवार को नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक सभा भवन में सम्प्न्न हुई। बैठक शुरू होने पर सालावाला पार्षद भूपेन्द्र कठैत ने शहर में कूड़े के जगह-जगह कई कई दिन तक इकट्ठे होने पर आपत्ति जताई। कार्यकारिणी की बैठक में काफी देर हंगामे के बाद मामले को शांत कराया। कार्यकारिणी की बैठक में नगर निगम के प्रकाश अनुभाग की ओर से नगर निगम के नए वार्ड के प्रकाश व्यवस्था हेतु 15000 एलईटी स्ट्रीट लाइट लगाने पर सहमति बनीं। इसके साथ ही सात वर्ष तक रख-रखाव के लिए भारत सरकार की ओर से निर्धारित उपक्रम ईईएसएल कम्पनी से एमओयू हुआ। जिसके लिए कम्पनी द्वारा सप्लाई, फि¨क्सग एवं 7 वर्ष के मेन्टीनेंस हेतु टेंडर प्रक्रिया तैयार की गई। 6 नम्बर पुलिया की तर्ज पर पूर्व में चयनित वेंडिग जोन बनाये जाने पर चर्चा की गई। बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, नगर आयुक्त विनय शंकर पांडेय, उपनगर आयुक्त रोहिताश शर्मा, स्वास्थ्य अधिकारी कैलाश जोशी समेत पार्षद मौजूद थे।

अधिकारियों-कर्मचारियों की होगी सैंप¨लग

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए निगम के स्वास्थ्य अनुभाग की ओर से नगर निगम के सभी अधिकारियों और कार्यों आवश्यकतानुसार कोरोना जांच करायी जाएगी।

10 जगह बनेंगे बारात घर

वार्ड 60 - डांडा लखौड पंचायती भवन डांडा लाखौड में 4470.35 वर्ग मी

वार्ड 59 गुजराडा मानसिंह पंचायती भवन खुदानेवाला 3356.58 वर्ग मी

वार्ड 59 गुजराड़ा मानसिंह वाला पंचाती भवन तरला नागल 6808.00 वर्ग मी

वार्ड 89 हरभजवाला मिलन केन्द्र, बाराघर हरंबशवाला 2703.00 वर्ग मी

वार्ड 84 बंजारावाला पंचायती भवन बंजारावाला 2682.53 वर्ग मी

वार्ड 89 हरभवाला बारातघर हरभजवाला 7790.00 वर्ग मी

वार्ड 61 आमवाला बारातघर आमवाला तरला 4051.14 वर्ग मी

वार्ड 1 मालसी मिलन केन्द्र मालसी 2683.19 वर्ग मी

वार्ड 62 ननूरखेड़ा सामुदायिक बारातघर ननूरखेड़ा 3577.62 वर्ग मी

वार्ड 85 मोथरोवाला नई बस्ती के पास 6300 वर्ग मी

Posted By: Inextlive