देहरादून। चार माह से वेतन का इंतजार कर रहें कर्मचारियों ने विधायक से लेकर सीएम तक से गुहार लगाई। परिवहन निगम कर्मचारी संयुक्त परिषद् ने सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात की और वेतन की समस्या का जल्द निपटारा करने की मांग की। इसके साथ ही उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ से जुड़े कर्मचारियों ने विधायक हरबंश कपूर से आर्थिक मदद की डिमांड की। परिषद की मांग पर सहमति जताते हुए प्रदर्शन किया।

वेतन न मिलने से परेशान रोडवेज कर्मचारियों ने बुधवार को सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत को वेतन समस्या को लेकर मांगपत्र सौंपा। इसके बाद परिवहन निगम में वेतन की व्यवस्था व निगम को संचालित करने के लिये महासंघ के दिये गये सुझावों पर सहमति बनाने के लिए अपर मुख्य सचिव राधा रतूडी को निर्देश दिये गये। उत्तरांचल परिवहन मजदूर संघ ने चार माह से वेतन का भुगतान न होने पर आर्थिक परेशानी के चलते कुछ कर्मचारियों द्वारा आत्महत्या जैसे अवैधानिक कदम उठा कर अपना जीवन समाप्त किया गया है, उसके बावजूद भी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने मांग की कि कर्मचारियों का विगत 4 माह के वेतन दिलवाएं।

Posted By: Inextlive