- 26 दिसंबर को दून में निकालेंगे रैली

- 4 जनवरी को सचिवालय कूच करेंगे कर्मी

DEHRADUN: बिजली कार्मिकों ने अपनी मांगों को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है। प्रदेश भर के बिजली कार्मिकों ने 26 दिसंबर को देहरादून में रैली निकालने, 4 जनवरी को सचिवालय कूच और 5 जनवरी से बेमियादी हड़ताल का ऐलान किया है।

आज होगी अहम बैठक

आंदोलनरत संयुक्त संघर्ष मंच की ओर से जनता के नाम एक खुला पत्र भी जारी किया है। कहा गया है कि वह आंदोलन या हड़ताल के पक्ष में नहीं हैं। लेकिन, सरकार और शासन की वजह उन्हें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इसके चलते होने वाली परेशानी के लिए जनता से माफी भी मांग गई है। वहीं, रविवार को उलराखंड विद्युत संविदा कर्मचारी संगठन (इंटक) की हल्द्वानी में बैठक होनी है। इसमें आंदोलन को लेकर निर्णय लिया जाएगा। ऊर्जा ऑफिसर्स, सुपरवाइजर्स एंड स्टाफ एसोसिएशन और संयुक्त संघर्ष मंच के कुमाऊं मंडल प्रवक्ता डीसी गुरुरानी के मुताबिक समझ से परे है कि सरकार और शासन की मंशा क्या है। वैसे भी बिजली कार्मिक कुछ नया नहीं मांग रहे। लेकिन, पहले से जो मिल रहा है, अगर वही छीना जाएगा तो कार्मिक आंदोलन के लिए बाध्य तो होंगे ही।

Posted By: Inextlive