- नॉर्मल से 23 परसेंट कम बारिश हुई सीजन में

- मौसम विभाग की फोरकास्ट ज्यादातर गलत साबित हुई

DEHRADUN: बरसात का सीजन अब समाप्ति की ओर है। आमतौर पर बरसात के सीजन में दून में 8 से 10 दिन अच्छी बारिश दर्ज की जाती रही है, लेकिन इस बार ऐसी बारिश दूनाइट्स को सिर्फ दो बार ही देखने को मिली। इस बार नॉर्मल से 23 प्रतिशत कम बारिश दून में दर्ज की गई। ज्यादातर मौकों पर मौसम विभाग का फोरकास्ट भी गलत साबित हुआ।

इस वीक 60 परसेंट कम

सितंबर का पहला वीक आमतौर पर बरसात समाप्ति की ओर रहती है, बावजूद इसके एक या दो दौर अच्छी बारिश होती है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार इस वीक आमतौर पर 90.9 मिमी तक बारिश होती है। लेकिन, इस बार 36.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। खास बात यह है कि सिटी के ज्यादातर इलाकों में इस हफ्ते या तो बारिश हुई ही नहीं या सिर्फ बूंदाबांदी तक ही सीमित रही। 36.7 मिमी बारिश कुछ क्षेत्रों तक ही सीमित रही।

अब तक 23 परसेंट कम

इस पूरे सीजन में दून में नॉर्मल से 23 परसेंट कम बारिश हुई। 1 जून से लेकर 9 सितम्बर के बीच दून में आमतौर पर 1391.9 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 1072.4 मिमी यानी नॉर्मल से 23 परसेंट कम बारिश हुई।

दो हफ्ते अच्छी बारिश

24 जून में दून में मानसून के दस्तक देने के बाद से 9 सितंबर का मानसून की विदाई नजदीक आने तक केवल 8 जुलाई से 14 जुलाई और 13 अगस्त से 19 अगस्त वाले वीक ऐसे रहे जब नॉर्मल से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। बाकी सभी हफ्ते नॉर्मल से कम बारिश वाले रहे। 8 से 14 जुलाई के बीच नॉर्मल में 45 प्रतिशत और 13 से 19 अगस्त के बीच नॉर्मल से 16 परसेंट ज्यादा बारिश हुई। बाकी हफ्तों में नॉर्मल से 2 परसेंट से लेकर 69 परसेंट तक कम बारिश हुई।

कम कितनी बारिश-मिमी

वीक नॉर्मल एक्चुअल परसेंट

3 सितबर-9 सितंबर 90.9 36.9 -60

27 अगस्त-2 सितंबर 88.2 44.9 -49

20 अगस्त-26 अगस्त 108.8 92.3 -15

13 अगस्त 19 अगस्त 136.6 158.8 16

6 अगस्त 12 अगस्त 135.1 124.4 -8

30 जुलाई 5 अगस्त 134.7 131.7 -2

23 जुलाई 29 जुलाई 142.3 99.0 -30

16 जुलाई-22 जुलाई 139.5 76.7 -45

15 जुलाई-9 जुलाई 129.8 47.6 -63

8 जुलाई-14 जुलाई 94.3 137.2 45

1 जुलाई-7 जुलाई 75.4 23.4 -69

30 जून - 24 जून 51.1 17.4 -66

Posted By: Inextlive