देहरादून। होली के बाद दून में मौसम ने फिर करवट बदली ली है। बादलों के डेरा डालने के साथ ही बारिश का दौर फिर से शुरू हो गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार 11, 12 और 13 मार्च को दून सहित पूरे राज्य में बारिश और 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

--

बारिश से परेशानी

वेडनसडे को दून सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में बादल घिरे रहे। दून में सुबह से ही मौसम में ठंडक थी। बादल छाए हुए थे। दोपहर बाद शुरू हुई बारिश के कारण लोगों को दिक्कत झेलनी पड़ी। लोग फिर से गर्म कपड़ों में नजर आए। इसके साथ ही हल्की बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया। चारधाम समेत अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में शाम के समय बारिश के बाद हिमपात शुरू हो गया, जो देर शाम तक कई दौर में चलता रहा। इसके अलावा मैदानों में भी दिनभर धूप और बादल आते-जाते रहे।

--

पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण उत्तराखंड में मौसम के तेवर फिर तल्ख हो गए हैं। ऐसे में अगले दो दिन से तीन दिन मौसम के मिजाज बदले रहेंगे। गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है। जबकि, 40 से 50 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं। वहीं 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले हिस्सों में मध्यम से भारी बर्फबारी हो सकती है। बारिश-बर्फबारी को लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

-----

विभिन्न शहरों में तापमान

शहर, अधि। न्यून।

देहरादून 23.7 13.5

उत्तरकाशी 14.6 7.1

मसूरी 11.5 5.8

टिहरी 13.4 6.6

हरिद्वार 24.2 14.2

जोशीमठ 13.8 5.6

पिथौरागढ़ 20.5 9.1

अल्मोड़ा 14.3 9.1

मुक्तेश्वर 13.5 4.5

नैनीताल 16.6 7.4

यूएसनगर 27.2 14.0

चम्पावत 14.2 6.3

Posted By: Inextlive