- राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है असम और उत्तराखंड के बीच मैच

- उत्तराखंड को 32 रन पर लगे चार झटके, बारिश के कारण रोकना पड़ा मैच

DEHRADUN: उत्तराखंड और असम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन असम की पहली पारी 294 रन पर सिमट गई। दूसरे दिन अपने स्कोर में असम केवल 57 रन ही जोड़ सका। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी उत्तराखंड की टीम के भी चार विकेट महज 32 रन पर सिमट गए। बारिश के कारण पूरे दिन का खेल नहीं हो सका।

बारिश ने डाला मैच में खलल

दून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में उत्तराखंड और असम के बीच रणजी ट्रॉफी मैच के दूसरे दिन शनिवार को 237 रन से आगे खेलते हुए असम के बल्लेबाज शतकवीर रियान और कुणाल ज्यादा देर नहीं टिक सके। रियान 123 और कुणाल 36 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद आरएम आलम (14), मुखतार हुसैन (08) और एके दास (04) भी आउट हो गए। जबकि आरएल माली 09 रन बनाकर नाबाद रहे। उत्तराखंड की ओर से सन्नी राणा, आरएस शाह और मयंक मिश्रा ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके बाद उत्तराखंड ने अपनी पहली पारी की शुरुआत की, लेकिन असम के गेंदबाजों के आगे उत्तराखंड की पारी लड़खड़ा गई। उत्तराखंड के कप्तान उन्मुक्त चंद महज 06 रन बनाकर चलते बने। उनके साथ क्रीज पर आए सलामी बल्लेबाज ए सेठी भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद वीआर जेठी भी महज तीन गेंदों का सामना कर चार रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। टीम के अनुभवी बल्लेबाज टीएम श्रीवास्तव तो अपना खाता भी नहीं खोल सके। डी नेगी (01) और एसए रावत (09) क्रीज पर डटे हुए हैं। उत्तराखंड की पारी के महज 19 ओवर ही हुए थे कि मौसम ने करवट बदली और घने बादल छाने से रोशनी कम हो गई। जिस कारण खेल को रोकना पड़ा। दोपहर करीब ढ़ाई बजे से बारिश शुरू हो गई और खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका। उत्तराखंड की टीम पहली पारी में असम से 262 रन पीछे है। असम की ओर से आरएल माली तीन, जबकि एके दास ने एक विकेट लिया।

Posted By: Inextlive