देहरादून : शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने बुधवार को तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपितों में एक वकील भी शामिल है, जिस पर आरोपित के साथ मिलकर पीडि़ता को धमकाने का आरोप है। वहीं, कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमे में पीडि़ता ने यह भी आरोप लगाया है कि आरोपित ने मुकदमा दर्ज कराने पर उसके एमएमएस वायरल करने की भी धमकी दी है।

क्लेमेनटाउन पुलिस के अनुसार पीडि़ता अपने पति से अलग रहती है और एक दुकान में काम करके बच्चों का पेट पालती है। जहां महिला काम करती है, उसी के पास स्थित एक दुकान में कुछ समय पहले सन्नी निवासी मूलचन्द विहार खतौली मुजफ्फरनगर काम करने आया। दुकान आने जाने से जान पहचान बढ़ी तो वह महिला के घर आने लगा। आरोप है कि सन्नी ने महिला से शादी का वादा किया। इसके बाद उसने शारीरिक संबंध बनाने शुरू कर दिए। इस दौरान चोरी से उसने महिला की अश्लील वीडियो भी बना ली। करीब आठ महीने के बाद उसका व्यवहार बदलने लगा। महिला ने उसके घर का पता लगाकर जानकारी की तो पता चला कि वह दूसरी लड़की से शादी कर चुका है। इस बीच सन्नी उससे कभी बाइक खरीदने तो कभी जिम खोलने के नाम पर एक लाख रुपये से अधिक ले चुका था। जब आरोपित की असलियत सामने आई तो महिला ने थाने में सूचना दी। जिस पर सन्नी, उसके पिता श्रीचंद व एक वकील उसके घर आए। धमकी दी कि मुकदमा दर्ज किया तो एमएमएस वायरल कर देंगे। पीडि़ता का आरोप है कि इसकी शिकायत पुलिस में की गई तो कोई कार्रवाई नही हुई। जिस पर उसे अदालत में शिकायत देने पड़ी।

Posted By: Inextlive