आगामी चार धाम यात्रा के लिए स्थानीय लोगों के पंजीकरण की अनिवार्यता को खत्म किया जाए। देवभूमि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को राज्य की चारधाम यात्रा में दर्शन करवाये जायेंगे। जिन श्रद्धालुओं ने चारधाम यात्रा के लिए होटलों व होमस्टे में बुकिंग करा ली है उनकी दर्शन के लिए भी व्यवस्था की जाए। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा के दौरान ये निर्देश अधिकारियों को दिये।

-सीएम के निर्देश, रजिस्ट्रेशन कर चुके यात्रियों के लिए बेहतर हो दर्शनों की व्यवस्था

देहरादून, 28 मार्च (ब्यरो): सीएम धामी ने कहा कि व्यवस्थित, सुगम व सुरक्षित चारधाम यात्रा के लिए सभी तैयारियां समय पर पूरी कर ली जाएं। देवभूमि आने वाले श्रद्धालु चारधाम यात्रा के साथ राज्य के अन्य प्रमुख धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर भी जाएं, इसके लिए राज्य के प्रमुख धार्मिक और पर्यटक स्थलों के बारे में व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाए। इसके लिए पर्यटन, पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता अभियान चलाया जाए। वोकल फॉर लोकल को बढ़ावा देने के लिए पीएम ने श्रद्धालुओं से अपने यात्रा खर्च का पांच परसेंट लोकल प्रोडक्ट्स पर खर्च करने की अपील की है। राज्य में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए कुछ प्रोडक्ट्स को व्यापक स्तर पर प्रमोट किया जाए।

-जीएमवीएन में भी लोकल प्रोडक्ट्स रखे जाएंगे।
-स्टेट के लोकल प्रोडक्ट्स की जानकारी आम लोगों तक पहुंचे।
-यात्रा मार्गों पर क्रैश बैरियर की समुचित व्यवस्था हो।
-यात्रा मार्गों पर पार्किंग स्थानों के वाहन चालकों की रहने व सोने के इंतजाम हों।

स्वेच्छा से ड्यूटी लगाने वालों को मिले प्राथमिकता
सीएम ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा के लिए पुलिस द्वारा भीड़ प्रबंधन के लिए समुचित व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं से जो भी आवश्यक जानकारी लेनी है, केवल एक बार स्टेट के एंट्री प्वाइंट पर ली जाय। सुनिश्चित हो कि देवभूमि आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो। यात्रा के लिए जिन विभागों से कार्मिकों की ड्यूटी लगती है, उन विभागों से जो कार्मिक स्वेच्छा से चारधाम ड्यूटी पर जाना चाहते हैं, उन्हें पहले प्राथमिकता मिले। यात्रा पर जो भी हेल्थ कैंप लगे, व्यवस्थित तरीके से लगाए जाएं।

स्थानीय लोग बनेंगे यात्रा मित्र
यात्रा के दौरान यात्रियों की सुविधाओं के लिए अब यात्रा मित्र भी नजर आएंगे। सीएम ने इसके लिए कुछ स्थानीय लोगों को रखे जाने के निर्देश दिए हैं। यात्रा पर आने वाले वाहनों की फिटनेस का भी विशेष ध्यान रखे जाने के लिए कहा गया है। इसके लिए दूसरे स्टेट से कॉर्डिनेशन किया जाएगा।

बॉक्स
यात्रा के लिए हुए रजिस्ट्रेशन
यमुनोत्री---112428
गंगोत्री---114090
केदारनाथ--269006
बदरीनाथ---223833
कुल रजिस्ट्रेशन---719387

::इनक्वेरीज को टोल फ्री नंबर जारी::
-0135--1364
-0135--2559898
-0135--2552627
-हेल्थ केयर व एंबुलेंस--104, 108
-पुलिस कंट्रोल रूम--100 व 112
-आपदा कंट्रोल रूम--0135-276066
-आपदा टोल फ्री नंबर---1070

::यात्रा को क्या करें, क्या न करें::
क्या करें::
-रजिस्ट्रेशन जरूरी
-रजिस्ट्रेशन बैंड व रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेज अनिवार्य
-मेडिकल चेकअप
-गरम कपड़े साथ में जरूरी
-वाहन सही स्थान पर ही करें पार्क

क्या न करें::
-ओवर स्पीड पर वाहन न चलाएं।
-कूड़ा का खास ख्याल
-एल्कोहाल व तंबाकू का सेवन नहीं
-ड्रिंक एंड ड्राइव न करें
-निजी वाहन को टैक्सी में यूज न करें।

::रजिस्ट्रेशन के लिए करें लॉगिन::
ह्म्ड्डद्दद्बह्यह्लह्म्ड्डह्लद्बशठ्ठड्डठ्ठस्रह्लशह्वह्म्द्बह्यह्लष्ड्डह्म्द्ग।ह्वद्म।द्दश1,द्बठ्ठ
-यात्रा के दौरान रजिस्ट्रेशन के लिए आईडी प्रूफ जरूरी
-वेबसाइट से सबसे ज्यादा 561869 रजिस्ट्रेशन
-मोबाइल एप से 107822 रजिस्ट्रेशन
-वाट्सएप के जरिए हुए रजिस्ट्रेशन की संख्या 49699

Posted By: Inextlive