DEHRADUN : त्रासदी के कारण गंगोत्री और यमुनोत्री पर मंडराया पूजा सामग्री का संकट अब दूर हो सकेगा. जिला प्रशासन ने इस पर सख्त कदम उठाने की बात कही है. कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई दिक्कत सामने आड़े नहीं आने दी जाएगी. खुद डीएम उत्तरकाशी पंकज पांडे ने स्पष्ट कहा है कि ऐसी समस्याओं उन तक नहीं पहुंची. अगर ऐसी दिक्कतें थी तो वे जल्द ही हेलीकॉप्टर से पूजा के अलावा राहत सामग्री गंगोत्री यमुनोत्री तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे. लेकिन उन्होंने इस बात पर भी आश्चर्य जताया कि ऐसी समस्याओं राजधानी तक पहले पहुंच जाती हैं जिला प्रशासन तक नहीं.


कोई कमी नहीं होगी अबदरअसल, आपदा के कारण चारों धामों को संपर्क कटा हुआ है। केदारनाथ में तो अब तक पूजा शुरू नहीं हो पाई। जबकि बाकी तीन धामों पूजा जारी हैं। लेकिन इन तीन धामों में से गंगोत्री व यमुनोत्री में सप्लाई न हो पाने के कारण पूजा सामग्री का संकट गहराने लगा है। तीर्थ पुरोहितों के अनुसार वह मुश्किल से वे पूजा सामग्री जुटा पा रहे हैं। अब जिला प्रशासन से इस कमी को दूर करने का भरोसा दिया है। डीएम उत्तरकाशी ने बताया कि मंदिर समिति उनके पास पहुंचे, जहां से उन्हें पूजा राहत सामग्री सप्लाई करानी है, कर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive