DEHRADUM: राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने परेड की भी सलामी ली। कार्यक्रम में सेना, आइटीबीपी, पुलिस, पीएसी, होमगार्ड व पीआरडी के जवानों ने मार्चपास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस दौरान विभिन्न विभागों ने झांकियां निकालीं और लोक कलाकारों ने भी नृत्य कला का प्रदर्शन किया।

20वीं कुमाऊं रेजीमेंट को फ‌र्स्ट प्राइज

परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे ध्वजारोहण के साथ शुरू हुआ। इसके बाद सेना की 20वीं कुमाऊं रेजीमेंट, आईटीबीपी, 46वीं वाहिनी पीएसी महिला, उत्तराखंड पुलिस, आईआरबी प्रथम, होमगार्ड, पीआरडी, अग्निशमन दल, पुलिस संचार, दंगा नियंत्रण वाहन व सीपीयू ने मार्चपास्ट में हिस्सा लिया। इनमें 20वीं कुमाऊं रेजीमेंट को प्रथम, आईटीबीपी को द्वितीय तथा उत्तराखंड पुलिस को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

झांकियों का किया गया प्रदर्शन

इसके बाद वन विभाग, एसडीआरएफ, ग्राम्य विकास, उरेड़ा, स्मार्ट सिटी, एमडीडीए, शिक्षा विभाग, पर्यटन विभाग, उद्यान, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों, योजनाओं तथा नीतियों पर आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया गया। स्वास्थ्य तथा ग्राम्य विकास विभाग की झांकी को प्रथम, स्मार्ट सिटी को द्वितीय और शिक्षा विभाग को तृतीय स्थान मिला। इस दौरान राज्यपाल ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक भी प्रदान किए। यह पदक पुलिस उपाधीक्षक, एसडीआरएफ कमल सिंह पंवार, पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप मधुकर गोडबोले, निरीक्षक नागरिक पुलिस मुकेश त्यागी और उप निरीक्षक रामनरेश शर्मा को दिया गया। समारोह में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, मेयर सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार व राज्यपाल के सचिव बीके संत के अलावा शासन, प्रशासन व पुलिस के आला अधिकारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य अतिथि आदि शामिल थे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यक्रम से पहले राजभवन में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, सीएम आवास में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और सचिवालय में मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने ध्वजारोहण किया।

Posted By: Inextlive