- घना अंधेरा होने के कारण रात को नहीं किया जा सका था रेस्क्यू, खतरे से बाहर है स्थिति

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ पैदल मार्ग पर भैरवघाटी के पास 250 मीटर गहरी खाई में गिरे एक व्यक्ति को राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम ने 14 घंटे बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। उसके सिर पर काफी चोट आई हैं। प्रतिकूल परिस्थितियां होने के कारण रविवार रात खाई में रेस्क्यू नहीं चलाया जा सका था।

रात में नहीं हो सका रेस्क्यू

गुप्तकाशी के फल्ली फसालत निवासी सुनील शुक्ला रविवार देर शाम केदारनाथ जा रहा था। गौरीकुंड से लगभग सवा तीन किमी दूर जंगलचट्टी में भैरवनाथ मंदिर के पास अचानक पैर फिसलने से वह लगभग 250 मीटर गहरी खाई जा गिरा। आस-पास के लोगों ने जब उनके चिल्लाने की आवाज सुनी तो तत्काल सोनप्रयाग थाना को इसकी सूचना दी। कुछ ही देर में एसआइ नवीन कुमार रेस्क्यू टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और सर्च अभियान चलाया गया। लेकिन, घने अंधेरे और अत्याधिक जोखिम की स्थिति में सर्च के बाद भी सुनील का कोई पता नहीं चल पाया। लिहाजा, रेस्क्यू टीम वापस लौट आई। सोमवार सुबह दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। खाई में सर्च के बाद सुनील वहां घायलावस्था में पड़ा मिला। रेस्क्यू टीम ने मौके पर ही प्राथमिक उपचार कर सुनील को रोप स्ट्रेचर के माध्यम से गौरीकुंड पहुंचाया। फिलहाल वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोनप्रयाग में भर्ती है। डॉक्टरों ने उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।

Posted By: Inextlive