- 18 जनवरी से 17 फरवरी तक चलाया गया रोड सेफ्टी मंथ

- 15 एक्सीडेंट, 14 ने गंवाई जान, 12 घायल

- बीते 7 दिन में सबसे ज्यादा 10 हादसे, 9 मरे

देहरादून,

सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए एक माह तक रोड सेफ्टी मंथ चलाया गया, वाहन चालकों को रोड सेफ्टी का पाठ पढ़ाया गया और न मानने वालों के खिलाफ एक्शन भी जमकर लिया गया। लेकिन, सड़क हादसों की बात करें तो इनपर लगाम नहीं लगी। अभियान के दौरान एक माह में 15 बड़े सड़क हादसे दून में हुए, इनमें 14 लोगों ने जान गंवाई। जबकि एक दर्जन लोग घायल हुए। छोटे से शहर में हादसों का यह आंकड़ा डराता है और रोड सेफ्टी पर भी सवाल उठाता है।

भारी बीता एक हफ्ता

बीते 7 दिनों के अंदर ही दून में 10 बड़े सड़क हादसे हो गए। इनमें 9 लोगों की मौत हुई और इतने ही घायल भी हुए। रोड सेफ्टी मंथ के दौरान नेहरू कॉलोनी थाना एरिया में 3 हादसे हुए, जिनमें 1 मौत और 4 घायल हुए हैं। राजपुर थाना क्षेत्र में 2 हादसे हुए, इनमें 3 लोगों ने जान गंवाई। इन दोनों थाना एरिया में कई ब्लैक स्पॉट पहले से चिन्हित हैं, जहां आए दिन हादसे होते हैं, लेकिन यहां सेफ्टी के इंतजाम करने को कोई राजी नहीं।

30 दिन, 15 हादसे, 14 मौत, 12 घायल

---------------------------

16 फरवरी- 2 हादसे, 1 मौत, 1 घायल

-मोहकमपुर के पास पैदल चल रहे व्यक्ति को मैक्स ने मारी टक्कर, मौत

-पटेल नगर में पैदल युवती को कार ने टक्कर मारी, घायल

15 फरवरी- 3 हादसे, 4 मौत, 1 घायल

-हरबर्टपुर चौक पर डंपर से टकराकर कार सवार दो सगे भाइयों की मौत

- दुधली रोड पर सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

- आसन बैराज में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार पति की मौत, पत्‍‌नी घायल

12 फरवरी- 1 हादसा, 2 मौत

राजपुर क्षेत्र में पेड़ से टकराकर बाइक सवार दो स्टूडेंट की मौत

11 फरवरी, 4 हादसे, 2 मौत, 5 घायल

- वसंत विहार क्षेत्र में कार की चपेट में आने से 12 वर्षीय बच्चे की मौत

- नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे चार घायल

- आसन बैराज क्षेत्र में कार झील में गिरी, युवक की मौत 1 अन्य घायल

6 फरवरी, 1 हादसा, 1 मौत

-पांवटा हाईवे पर बाइक फि सलने से युवक की मौत

30 जनवरी- 1 हादसा, 1 मौत

राजपुर शिव मंदिर के पास पुलिया से टकराई स्कूटी युवक की मौत

29 जनवरी - 1 हादसा, 1 मौत

- ऋषिकेश के व्यासी क्षेत्र में गहरी खाई में गिरा डंपर एक व्यक्ति की मौत

28 जनवरी- 1 हादसा, 1 मौत, 5 घायल

- रानीपोखरी के पास ट्रक पलटा हादसे में एक की मौत 5 घायल

21 जनवरी- 1 हादसा, 1 मौत, 1 घायल

लच्छीवाला बाईपास फ्लाईओवर पर रोडवेज-ऑल्टो की भिड़ंत कार सवार की मौत, एक घायल

रोड सेफ्टी मंथ का समापन

32वां रोड सेफ्टी मंथ 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मनाया गया। एसपी ट्रैफिक स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि 22, 23 जनवरी को क्लास 5 से 10वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन निबन्ध, स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता को यातायात पुलिस की वेबसाइट पर ऑनलाइन ऑर्गेनाइज किया गया। इसमें 98 स्टूडेंट्स ने भाग लिया। विनर्स को प्राइज दिए गए व रोड सेफ्टी अवेयरनेस में योगदान देने वालों को एसएसपी डॉ। योगेंद्र सिंह रावत ने सम्मानित दिया।

Posted By: Inextlive