- आज जारी हो सकती है एसओपी

- पर्वतीय मार्गों के लिए भी हो सकता है किराया कम

देहरादून।

उत्तराखंड रोडवेज जल्द ही अपने पैसेंजर्स को राहत देने जा रहा है। जल्द ही रोडवेज बसेज में सवारी क्षमता 50 से बढ़ाकर 75 परसेंट की जाएगी साथ ही किराया भी पहले की तरह सामान्य करने की प्लानिंग है। फिलहाल सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए बसेज में 50 परसेंज सवारी ही सफर कर सकती हैं, ऐसे में उनसे दोगुना किराया लिया जा रहा है। अक्टूबर से सवारी क्षमता बढ़ाने के साथ ही किराया समान्य किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए एसओपी जारी की जाएगी।

इन रूट्स पर होगा संचालन

देहरादून-टनकपुर -455

देहरादून-हल्द्वानी- 365

देहरादून-दिल्ली - 320

देहरादून-चड़ीगढ़- 270

देहरादून-अमृतसर -360

देहरादून-सहारनपुर - 150

देहरादून-गुडगांव- 345

75 परसेंट पैसेंजर बैठेंगे

रोडवेज समेत अन्य ट्रांसपोटर्स को राहत देने के लिए अब सवारियों की क्षमता 50 से बढ़ाकर 75 परसेंट की जाएगी। रोडवेज में कुल सवारी क्षमता से 75 परसेंट सीट्स पर ही सवारियों को बैठने की परमिशन दी जाएगी। ताकि ज्यादा पैसेंजर सफर कर सकें और रोडवेज को नुकसान भी न हो।

अक्टूबर से होगा किराया सामान्य

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अक्टूबर से उत्तराखंड रोडवेज का किराया पहले की तरह सामान्य हो जाएगा। अभी तक 50 परसेंट पैसेंजर ही रोडवेज में सफर कर रहे हैं, ऐसे में किराया भी बढ़ाया गया है। अब पैसेंजर को भी किराये में राहत दी जाएगी।

गढ़वाल के लिए सस्ता सफर अभी नहीं

रोडवेज से गढ़वाल के सस्ते सफर के लिए पैसेंजर्स को फिलहाल इंतजार करना पड़ेगा। ऋषिकेश से श्रीनगर के बीच ऑल वेदर रोड का निर्माण कार्य होने के चलते रोडवेज की बसें टिहरी से होकर जा रही हैं। जिससे उन्हें 56 किलोमीटर ज्यादा सफर तय करना पड़ रहा है। ऐसे में उन्हें किराए में राहत मिलनी मुश्किल है। अधिकारियों के अनुसार इस मार्ग के 9 अक्टूबर तक मेंटेन होने की संभावना है। इस रूट से बस संचालन शुरू होने के बाद किराया पहले की तरह सामान्य कर दिया जाएगा।

पर्वतीय मार्ग का यह है किराया

सामान्य कोरोनाकाल

देहरादून -मसूरी - 65 -110

देहरादून -ऋषिकेश- 65- 110

देहरादून- उत्तरकाशी -280 -430

देहरादून- श्रीनगर - 265- 600

देहरादून- पौड़ी - 260 - 525

देहरादून -मंडल- 540 - 915

देहरादून- उखीमठ- 435-615

देहरादून- जोशीमठ -570- 915

देहरादून-बागेश्वर-600 -1200

देहरादून-धुमाकोट- 440 - 690

देहरादून- गैरसैंण- 530 - 1090

देहरादून- हापला -530- 865

जल्द ही किराया कम किया जा सकता है। बसेज में सवारियों की क्षमता बढ़ाने के साथ ही किराया पहले की तरह सामान्य करने को लेकर मंत्रणा चल रही है।

- दीपक जैन, जीएम, उत्तराखंड रोडवेज

Posted By: Inextlive