- 141 युवाओं का सेकंड फेज में होगा इंटरव्यू

देहरादून : सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 17 युवाओं को मौके पर नियुक्ति पत्र दिए गए। जबकि 141 युवाओं को दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चुना गया। साक्षात्कार पास नहीं करने वाले युवाओं को मायूस होकर लौटना पड़ा।

293 ने कराया रजिस्ट्रेशन

गुरुवार को सेवायोजन कार्यालय में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि रोजगार की आस में 293 युवाओं ने पंजीकरण कराया। सुबह 10 बजे से कंपनी के अधिकारियों ने साक्षात्कार लेने शुरू किए और एक बजे तक यह सिलसिला चलता रहा। मार्केटिंग, सेल्स, फार्मा, डिलीवरी सेवा आदि क्षेत्रों की कुल सात कंपनी के अधिकारी साक्षात्कार लेने के लिए पहुंचे थे। डोईवाला, विकासनगर, रायपुर आदि ब्लॉक से युवा साक्षात्कार को पहुंचे थे। इनमें ट्रियोका, सोलटेक, नाटको फार्मा, लोड शेयर नेटवर्क, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस, एलआइसी देहरादून आदि कंपनी शामिल रहीं। अजय कुमार ने बताया कि 293 युवाओं में से 17 युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति-पत्र मिले, जबकि 141 को अगले चरण के लिए बुलाया है।

Posted By: Inextlive