- नियमितीकरण की मांग को लेकर 15 दिनों से आंदोलन कर रहे हैं उपनलकर्मी

- पुलिस ने नालापानी चौक पर बेरिकेडिंग लगाकर रोका, उपनल कíमयों ने धरना देकर जताई नाराजगी

DEHRADUN: नियमितीकरण व समान कार्य-समान वेतन देने की मांग को लेकर पिछले 15 दिन से आंदोलन कर रहे उपनल कíमयों ने सोमवार को सचिवालय कूच किया। सहस्रधारा रोड स्थित धरना स्थल पर एकत्र होकर उपनल कर्मी सचिवालय के लिए निकले, पर पुलिस ने नालापानी चौक पर उन्हें बेरिकेडिंग लगाकर रोक दिया। जिससे नाराज उपनल कíमयों ने वहीं पर धरना शुरू कर दिया।

कांग्रेस ने दिया समर्थन

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व मंत्री शूरवीर सिंह सजवाण, सूर्यकांत धस्माना, लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, ओम प्रकाश सती, संग्राम सिंह पुंडीर आदि कांग्रेसी भी उपनल कíमयों के आंदोलन का समर्थन करने पहुंचे। उन्होंने भी ताली व थाली बजाकर आंदोलन का समर्थन किया। पूर्व सीएम हरीश रावत व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि उपनल कíमयों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार को नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश का पालन कर उपनल कíमयों का भविष्य सुरक्षित करना चाहिए। इससे पहले उक्रांद के नेता शिव प्रसाद सेमवाल आदि भी उपनल कíमयों के आंदोलन को समर्थन देने के लिए धरना स्थल पहुंचे। बाद में शासन द्वारा उपनल कर्मचारी महासंघ के पांच पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुलाया गया। विनोद गोदियाल, हेमंत रावत, हरीश कोठारी, विवेक भट्ट व विनय प्रसाद मुख्य सचिव से वार्ता करने के लिए सचिवालय पहुंचे। सीएस ने कहा कि सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत राज्य से बाहर हैं। इसलिए उनसे वार्ता नहीं हो सकती है। आश्वासन दिया कि सीएम के देहरादून पहुंचने पर उपनल कíमयों की बात उनके सामने रखी जाएगी। इसके बाद महासंघ के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि मांगें पूरी नहीं होने तक धरना व क्रमिक अनशन जारी रहेगा।

Posted By: Inextlive