-नगर आयुक्त के निर्देश पर तैयार हुआ प्लान

देहरादून, कोरोना संक्रमण के खतरे को रोकने के प्रयास जारी हैं। इसको देखते हुए अब नगर निगम ने भी सिटी के तमाम इलाकों में सेनेटाइजेशन की तैयारी शुरू कर दी है। बाकायदा, प्लान भी तैयार कर लिया गया है। बताया गया है कि नगर निगम दून सिटी में एक से तीन मई तक चरणबद्ध तरीके से सेनेटाइजेशन कैंपेन चलाएगा। इसके लिए नगर आयुक्त की ओर से निर्देश भी दिए गए हैं। कुल मिलाकर सैटरडे, संडे व मंडे को शहरभर में कोरोना कंट्रोल के लिए सेनेटाइजेशन होगा।

समस्या के हल के लिए नंबर जारी

कोरोना की सेकेंड वेव में नगर निगम देहरादून ने 24 से 26 अप्रैल तक कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव व संक्रमण का समुदाय स्तर पर फैलने से रोकने के लिए सभी वार्ड, सार्वजनिक स्थल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, आवासीय क्षेत्रों में संक्रमणरोधी फॉगिंग किया गया था। लेकिन एक बार फिर से निगम ने एक से तीन मई तक सिटी के तमाम हिस्सों में सेनेटाइजेशन का निर्णय लिया है। नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे के अनुसार किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें, केंद्र और राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। कहा, सिटी में चलाए जा रहे सेनेटाइजेशन कैंपेन से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। कैलाश जोशी से 9412055329 व वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। आरके सिंह से 7536804949 से संपर्क किया जा सकता है।

इस प्रकार से होगा सेनेटाइजेशन

एक मई- वार्ड रांझावाला, ननूरखेड़ा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चौक, रायपुर, मोहकमपुर, चकतुनवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, चंदर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कालोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मंदिर रोड, चंद्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेंस कालोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला व मोहब्बेवाला

दो मई--वार्ड मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दूनविहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कालोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खूवाला, इंद्रा कालोनी, किशन नगर, घंटाघर, कालिका, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इंद्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कालोनी, गोविंदगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामंडी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराड़ा, डांडा लखौड व आमवाला तरला

तीन मई--नवादा, कांवली रोड, सेवलाकलां, मेहूंवाला समेत अन्य जगहों पर सेनेटाइजेशन किया जाएगा।

Posted By: Inextlive