- कोविड के साथ संभावित डेंगू से निपटने की तैयारियां

- नगर निगम ने 35 वाडरें में चलाया सेनेटाइजेशन अभियान, 14 वाडरें में फॉगिंग की

देहरादून

कोविड के साथ ही अब संभावित डेंगू से निपटने की चुनौती खड़ी हो गई है। नगर निगम ने इसके लिए सेनेटाइजेशन के साथ ही फॉगिंग अभियान भी शुरू किया है। कर्मचारियों की कमी के चलते निगम दिन में सेनेटाइजेशन और शाम को फॉगिंग अभियान चला रहा है। मंडे में निगम ने 35 वाडरें में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया, जबकि शाम को 14 वाडरें में फॉगिंग की गई।

इस बार गलियों में सेनेटाइजेशन

पिछले दिनों चलाये गये सेनेटाइजेशन अभियान में नगर निगम की टीमें मेन रोड और मेन मार्केट तक ही सीमित रह गई थी। दावों के बावजूद रेजिडेंशियल एरियाज में सेनेटाइजेशन नहीं हो पाया था। मंडे से निगम ने एक बार फिर से सिटी में सेनेटाइजेशन अभियान शुरू किया है। इस बार निगम की रणनीति में बदलाव नजर आ रहा है। इस बार मेन रोड और पब्लिक प्लसेज के बजाय रेजिडेंशियल एरिया पर फोकस किया गया है। मंडे को कई वाडरें में नगर निगम की टीमें रिजिडेंशियल एरियाज में छोटी-छोटी गलियों और मोहल्लों में छिड़काव करती नजर आई। नगर निगम में बिग सेनेटाइजेशन कैंपन के पहले दिन 38 टैंकरों से 2.25 लाख लीटर सेनेटाइजर के छिड़काव का दावा किया है।

35 वाडरें में सेनेटाइजेशन

रांझावाला, ननूरखेडा, लाडपुर, नेहरूग्राम, डोभाल चैक, रायपुर, मोहकम्पुर, चकतुवाला, नत्थनपुर प्रथम, नत्थनपुर द्वितीय, हर्रावाला, बालावाला, नकरौंदा, नथुवावाला, चन्दर रोड, बद्रीश कालोनी, भगत सिंह कॉलोनी, राजीव नगर, वाणी विहार, अजबपुर, माता मन्दिर रोड, चन्द्र सिंह गढ़वाली, शाहनगर, धर्मपुर, नेहरू कालोनी, डिफेन्स कॉलोनी, निरंजनपुर, माजरा, टर्नर रोड, भारूवाला, दीपनगर, केदारपुर, बंजारावाला, मोथरोवाला और मोहब्बेवाला।

आज यहां होगा छिड़काव

मालसी, विजयपुर, राजपुर, धोरणखास, दूनविहार, जाखन, सालावाला, आर्यनगर, डोभालवाला, विजय कॉलोनी, डीएल रोड, रिस्पना, करनपुर, बकरालवाला, चुक्खुवाला, इन्द्रा कॉलोनी, किशन नगर, घंटाधर कालिका, एमकेपी, तिलक रोड, खुड़बुड़ा, शिवाजी मार्ग, इन्द्रेश नगर, धामावाला, झंडा मोहल्ला, यमुना कालोनी, गोविन्दगढ़, श्रीदेवसुमन नगर, रीठामंडी, लक्खीबाग, अधोईवाला, गुजराडा मानसिंह, डांडा लखौड और आमवाला।

14 वाडरें में फॉगिंग

दिनभर सेनेटाइजेशन के बाद नगर निगम ने मंडे शाम सिटी के 14 वाडरें में फॉगिंग भी की। डेंगू के मामले में सेंसिटिव माने जा रहे इन वाडरें में ट्यूजडे को भी फॉगिंग की जाएगी। जिन वाडरें में फॉगिंग की जा रही है उनमें बकरालवाला, एमकेपी, सालावाला, आर्यनगर, चुक्खुवाला, इंद्रा कॉलोनी, भगत सिंह कॉलोनी, वाणी विहार, रेस्ट कैंप, रेसकोर्स, माजरा टर्नर रोड, हर्रावाला और नथुवावाला शामिल हैं।

Posted By: Inextlive