एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा ने ट्यूजडे को एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में चारधाम यात्रा को लेकर ऑनलाइन बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को आवासीय भोजन व्यवस्था उपकरणों की स्थिति व अन्य समस्याओं को लेकर जानकारी ली। निर्देश दिए कि कम समय में समस्याओं को निस्तारण किया जाए।

देहरादून (ब्यूरो) सेनानायक ने मई से शुरू हो रही चारधाम यात्रा को देखते हुए यात्रा मार्ग पर तैनात एसडीआरफ की सभी टीमस्त टीमों को निर्देशित किया गया कि वे मानसिक व फिजिकल तौर पर तैयार रहें। रेस्क्यू इक्विपमेंट की चलायमान स्थिति को परोपर चैक करते रहें। जिसे रेस्क्यू के दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन न हो। उन्होंने खास कार्य पर ही छुट्टी लेने के लिए कहा। कार्मिकों को कहा कि वे सचेत एप डाउनलोड कर लें। जिसमें यात्रा व मौसम संबंधी लेटेस्ट सूचनाएं अपडेट होती रहती है। ये एप यात्रा के समय उपयोगी साबित होगी।

ये दिए गए निर्देश
-धामों के निकट स्थापित पोस्टों के प्रभारियों को निर्देश, कपाट खुलने से पहले धामों के रूट व स्थिति का परीक्षण करें।
-वर्तमान में एसडीआरएफ के कुल 31 स्थानों पर पोस्ट स्थापित।
-यात्रा के दौरान 9 अतिरिक्त स्थानों पर बढ़ाया जाएगा व्यवस्थापन।
-ऐसे स्थानों पर आवासीय व भोजन संबंधी व्यवस्थाओं के लिए कॉर्डिनेशन स्थापित हो।
-राज्य में ड्रोन संचालकों से संपर्क बना कर रखा जाए।
-जिससे आपदा व अन्य घटनाओं के दौरान रिस्पांस कार्य किया जा सके।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive