इस बार गर्मी तो पिछले कई वर्षों से ज्यादा पड़ी तो गर्मी के सीजन में नॉर्मल से असामान्य रूप से कम टेंपरेचर भी जून के महीने में दर्ज किया गया। आमतौर पर मॉनसून के बारिश शुरू होने के बाद टेंपरेचर में कुछ कमी तो दर्ज की जाती है लेकिन इस बार बारिश आने में टेंपरेचर में दो बार तेज गिरावट दर्ज की गई है। वेडनसडे को दून सहित पूरे उत्तराखंड में मॉनसून सक्रिय होने की घोषणा की गई थी। थर्सडे को अच्छी बारिश दर्ज की गई लेकिन इसके साथ ही टेंपरेचर भी नॉर्मल से 5 डिग्री नीचे लुढ़क गया।

देहरादून ब्यूरो। दून में थर्सडे को मैक्सिमम टेंपरेचर 2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले 18 जून को भी बारिश के बाद टेंपरेचर में तेज गिरावट आई थी और टेंपरेचर नॉर्मल से 9 डिग्री नीचे 25.5 डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया था। मॉनसून एक्टिव होने के बाद आम तौर पर टेंपरेचर में कुछ डिग्री की गिरावट आती है और मैक्सिमम टेंपरेचर 30 डिग्री के आसपास बना रहता है। लेकिन, इस बार टेंपरेचर ज्यादा तेजी से गिरा। हालांकि मिनिमम टेंपरेचर नॉर्मल रहा और 22.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मिनिमम और मैक्सिमम टेंपरेचर का अंतर सिर्फ 4.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

2 मार्च के बाद लगातार गर्मी
इस बार दून में टेंपरेचर बढऩे का सिलसिला 2 मार्च की शुरू हुआ था, जो 16 जून तक लगातार जारी रहा। इस दौरान सिर्फ दो ऐसे मौके आये जब दून का मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल रहा। बाकी सभी दिन टेंपरेचर नॉर्मल से ज्यादा रहा। यही नहीं ज्यादातर दिन मैक्सिमम टेंपरेचर नॉर्मल से 5 से 7 डिग्री तक ज्यादा दर्ज किया गया, यानी कि लगातार हीट वेव की स्थिति बनी रही। 2 दून से 15 जून का समय दून के लिए सबसे ज्यादा गर्मी वाला रहा। इस दौरान टेंपरेचर 40 डिग्री या उससे ज्यादा बना रहा। 16 से 18 जून तक टेंपरेचर में कमी रही। 18 जून को तो टेंपरेचर लुढ़कर 25.5 डिग्री पहुंच गया था।

25 मिमी बारिश
दून में वेडनसडे सुबह से लेकर थर्सडे शाम तक 25.2 मिमी बारिश दर्ज की गई। यानी कि मानसून की शुरुआत दून में काफी ढीली रही। हालांकि मौसम विभाग ने देहरादून सहित कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया था। मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल कुमाऊं रीजन में बारिश की गतिविधियां ज्यादा देखने को मिल रही हैं।

अगले 4 दिन भारी बारिश संभव
मौसम विभाग ने अगले तीन दिन दून सहित राज्य के अधिकांश दिनों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। पहली जुलाई को देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और नैनीताल जिलों के लिए भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेेंज अलर्ट जारी किया गया है। अगले तीन दिन यानी दो, तीन और चार जुलाई को भी देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Posted By: Inextlive