DEHRADUN: हिमालय पर्यावरण जडी बूटी ऐग्रो संस्थान जाड़ी की ओर से खेल-खेल में पर्यावरण संरक्षण, मानव और वन्यजीवों के बीच बढ़ रहे संघर्ष को कम करने के लिए बीज बम अभियान का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने बीज बम बनाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर विस अध्यक्ष ने कहा कि मानव व वन्यजीवों के बीच संघर्ष बढ़ रहा है, यह एक गम्भीर चुनौती बना हुआ है। बीज बम अभियान से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जंगली जानवरों और मानव के बीच संघर्ष की समस्या का समाधान हो सकता है। उन्होंने सभी लोगों से अभियान से जुड़ने का आह्वान किया। बीज बम अभियान के द्वारिका प्रसाद सेमवाल ने कहा की वर्ष 2017 से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में जन भागीदारी को बढ़ाने के लिए बीज बम अभियान सप्ताह मनाया जा रहा है। इस वर्ष 9 से 15 जुलाई तक उत्तराखण्ड के साथ देश के अन्य हिस्सों मे स्वैछिक संगठन, सरकारी विभाग, पुलिस विभाग, ग्राम पंचायत, एनएसएस और टीचर भाग ले रहे हैं। इस मौके पर प्रेम पंचोली, अतुल बिजल्वान, नवदीप नौटियाल, विजय शंकर, विपिन गैरोला, विष्णू भट्ट, राजेश थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive