- एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप मनिला फिलिपींस में लक्ष्य सेन की शानदार शुरुआत

>DEHRADUN: मनिला फिलिपींस में चल रहे एशियन सीनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप में इंडियन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफानइल में अपनी जगह बना ली है। भारतीय पुरुष टीम ने थाईलैंड को 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में एंट्री कर मेडल पक्का कर लिया है। क्वार्टर फाइनल में लगातार 2 एकल साईं प्रणीत व श्रीकांत के हारने के बाद टीम इंडिया से लक्ष्य सेन ने जबरदस्त वापसी करते हुए थाईलैंड के सुप्पन्यु अविहिग्सनों को सीधे सेटों में 21-19 व 21-18 से हराया। इसके अलावा बाकी 2 पुरुष युगल मैच में भारत के एमआर अर्जुन व ध्रुव कपिला और श्रीकांत व चिराग शेट्टी की जोड़ी ने क्रमश: 21-18, 22-20 व 21-15, 16.21 व 21-15 से जीते। सेमीफाइनल में भारत की टक्कर मलेशिया से होगी। लक्ष्य सेन के पिता व कोच डीके सेन भी भारतीय टीम के साथ हैं। लक्ष्य सेन व भारतीय टीम के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उत्तरांचल स्टेट बैडमिंटन एसोसिएशन के चीफ पेटर्न अशोक कुमार समेत एसोसिएशन के सदस्यों ने लक्ष्य सेन को शुभकामनाएं दी हैं।

Posted By: Inextlive