कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद देहरादून में कोविड पेशेंट मिलने के सिलसिला जारी है। सोमवार को सात केस मिलने के बाद मंगलवार को फिर सात केस मिले हैं। लगातार केस मिलने के बाद अब दून में फिर से बाहरी लोगों के टेस्ट शुरू हो रहे हैं।

देहरादून (ब्यूरो)। मंगलवार को राज्य के 11 जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया, जबकि अन्य दो जिलों में आठ लोग संक्रमित मिले। वहीं, 15 मरीज स्वस्थ हुए। राज्य में फिलवक्त कोरोना के 165 सक्रिय मामले हैं, जिनमें 122 मरीज (74 प्रतिशत) अकेले देहरादून जनपद में हैं। चार जिलों, बागेश्वर, चमोली, चंपावत व रुद्रप्रयाग में अभी कोई सक्रिय मामला नहीं है। वहीं, सात जिलों में सक्रिय मामले दस से कम हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से पिछले 24 घंटे में नौ हजार 122 सैंपल की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें नौ हजार 114 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत रही है। देहरादून में सबसे ज्यादा सात लोग संक्रमित मिले हैं, जबकि , हरिद्वार में भी एक नया मामला आया है। अल्मोड़ा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, ऊधमसिंह नगर व उत्तरकाशी में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। इधर, मई माह की दो मौत अब स्टेट कोविड कंट्रोल रूम को रिपोर्ट हुई हैं। यह दोनों ही मौत टिहरी गढ़वाल में हुई थीं।

राज्य में अब तक कोरोना के तीन लाख 44 हजार 123 मामले आए हैं। इनमें तीन लाख 30 हजार 391 स्वस्थ हो गए हैं। कोरोना संक्रमित 7407 मरीजों की अब तक मौत भी हो चुकी है।

62,917 व्यक्तियों को लगा टीका

राज्य में 1018 केंद्रों पर 62 हजार 917 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया। अब तक 75 लाख 49 हजार 248 व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक लग चुकी है, जबकि 47 लाख 30 हजार 778 का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। 18 से 44 आयु वर्ग के भी 45 लाख 53 हजार व्यक्तियों को वैक्सीन की पहली खुराक और 23 लाख 97 हजार 209 को दोनों खुराक लग चुकी हैं।

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive