कोविड संक्रमण को देखते हुए दून में अभी नाइट कर्फ्यू जारी है और संडे को बाजार टोटल बंद रखने का भी आदेश है। लेकिन सिटी के बाजारों में आज कहीं भी वीकएंड की बंदी नजर नहीं आई। छोटे-छोटे बाजार तो पिछले दो महीने से ही रेगुलर खुलने लगे थे लेकिन अब बड़े बाजारों ने भी वीकएंड बंदी को ना कह दी है। इस बार सिटी के सभी मार्केट पूरी तरह से खुले दिखे। न कोई चालान हुआ और न ही पुलिस प्रशासन की ओर से दुकानें बंद करवाने का कोई प्रयास किया गया।

देहरादून (ब्यूरो)। दून में मार्च में कोविड सेकेंड वेव के तेजी पकड़ने के बाद कोविड कर्फ्यू का सिलसिला शुरू हुआ था। पहले नाइट कर्फ्यू लगाया गया, उसके बाद नगर निगम क्षेत्र में आंशिक कर्फ्यू लगा। लेकिन, जब संक्रमण पीक पर पहुंचने लगा तो टोटल कर्फ्यू लगा दिया गया। संक्रमण में कमी आने के बाद पहले कुछ घंटे फिर हफ्ते में कुछ दिन और बाद में सैटरडे और संडे को छोड़ बाकी दिन कर्फ्यू उठा लिया गया। संक्रमण कुछ और कम हुआ तो केवल संडे को बाजार पूरी तरह से बंद रखने और रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक का कर्फ्यू हफ्ते दर हफ्ते बढ़ाया जाता रहा। यह व्यवस्था अब भी जारी है।

आदेश के बावजूद खुले बाजार
सरकारी आदेश को अनुसार सिटी में रात 9 बजे से सुुबह 6 बजे तक आज भी कोविड कर्फ्यू जारी है और संडे को बाजार पूरी तरह से बंद रखने के आदेश भी हैं। लेकिन ऐसा हो नहीं दिख रहा है। पिछले हफ्ते तक कुछ दुकानदार इस आदेश का पालन कर रहे थे, लेकिन इस बार हर बाजार में सभी छोटी-बड़ी दुकानें खुली रही। पलटन बाजार में पहले दुकानदार चोरी-छिपे ही संडे को दुकान खोल रहे थे और कुछ दुकानदार इसका विरोध भी कर रहे थे, लेकिन अब सभी दुकानदारों ने दुकानें खोल दी हैं। इस बार संडे को सिटी का सबसे बड़ा मार्केट पलटन बाजार, धामावाला, हनुमान चौक, आढ़त बाजार आदि पूरी तरह खुले रहे और खरीदारों की खूब भीड़ उमड़ी।

कोई सख्ती नहीं
खास बात यह है कि बाजार पूरी तरह से खुले रहे, लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। न तो दुकानदारों से दुकानें बंद करने के लिए कहा गया और न किसी का चालान किया गया। इस बारे में प्रशासन की तरफ से कोई ऑफिसियल बयान भी नहीं आया है। पिछले कुछ हफ्तों से वीकएंड बंदी को देखते हुए दुकानदारों ने अब इस आदेश को अनदेखी करना शुरू कर दिया है।

सतर्कता भी नहीं दिखी
हाल के कुछ हफ्तों से कोविड केसेज में आई कमी के बाद दून में अब संक्रमण को लेकर कहीं भी सतर्कता नजर नहीं आ रही है। बिना मास्क के लोग सड़कों में काफी संख्या में नजर आ रहे हैं। धरने, प्रदर्शनों और दूसरे कार्यक्रमों को खूब आयोजन आ रहा है। इन कार्यक्रमों में कहीं भी सोशल डिस्टेंसिंग नजर नहीं आ रही है।

दून में 3 नये केस
इस बीच संडे को दून में 3 नये कोविड पॉजिटिव केस दर्ज किये गये और 6 रिकवर हुए। इसके बाद एक्टिव केसेज की संख्या 83 रह गई हैं। हालांकि इस बीच दून सहित पूरे राज्य में कोविड टेस्ट की संख्या में भारी कमी आई है। एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार बीते हफ्ते राज्य में टारगेट के मुकाबले 63 परसेंट कम टेस्ट किये गये। राज्य में हर दिन 40 हजार टेस्ट का टारगेट तय किया गया है। टारगेट के अनुसार एक हफ्ते में 2,80,000 टेस्ट होने चाहिए, लेकिन 26 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच केवल 103288 टेस्ट हुए। उत्तराखंड में संडे को 12 नये पॉजिटिव केस आये और 10 रिकवर हुए।

Posted By: Inextlive