- शहरी विकास व आवास विभाग की बैठक में प्रोजेक्ट्स के क्रियान्वयन पर तेजी के निर्देश

देहरादून,

देहरादून स्मार्ट सिटी की लागत 1407 करोड़ रुपए है। जिसके सापेक्ष सभी टेंडर पूरे होने के बाद वर्कऑर्डर भी जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट रोड, पलटन बाजार पेडस्ट्राइजेशन, वाटर सप्लाई ऑग्मेंटेशन, परेड ग्राउंड रेजुविनेशन, मॉर्डन दून लाइब्रेरी, सीवरेज इन एबीडी एरिया जैसे प्रोजेक्ट्स हैं। सीएम ने थर्सडे को शहरी विकास मंत्रालय की बैठक ली। जिसमें डीएससीएल के सीईओ व डीएम ने इसकी जानकारी दी।

मसूरी में स्मार्ट पार्किंग के निर्देश

सीएम व शहरी विकास मंत्री की उपस्थिति में तमाम प्रोजेक्ट्स के प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए। सीएम ने स्वच्छ भारत मिशन, पीएम आवास योजना, दीनदयाल अंत्योदय योजना, अटल मिशन फॉर रेनोवेशन (अमृत योजना) के लिये निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। वहीं विश्व बैंक सहायतित सम्पत्तियों के रिकॉर्ड को डिजिटिलाइजेशन किये जाने, शहरों के जीआई पम्पिंग व अवस्थापना विकास से संबंधित प्रोजेक्ट्स को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए। सीएम ने हिल एरियाज में बस अड्डों व पार्किंग निर्माण में भी तेजी लाने के साथ मसूरी में स्मार्ट पार्किंग की दिशा में भी योजना बनाने के निर्देश दिए।

-निकायों के मास्टर प्लान तैयार हों।

-मास्टर प्लान व लोकल एरिया के डिटेल प्लानिंग से निकायों के विकास में मिलेगी मदद।

-एकीकृत शहरी विकास परियोजना के लिये एडीबी से 1875 करोड़ का वित्त पोषण।

-फ‌र्स्ट फेज में 900 करोड़ की डीपीआर एडीबी को प्रेषित

-दून में पेयजल व सीवरेज से संबंधित मास्टर प्लान गतिमान।

-पीएम आवास योजना में 44680 ईडब्लूएस आवास में से 13180 आवास स्वीकृत।

-आवास नीति के तहत अथॉरिटी को निजी निर्माणकर्ताओं के 20330 आवास निर्माण के प्रस्ताव प्राप्त।

-आवास विकास परिषद के स्तर पर 30,000 आवास बनाये जाने का प्रस्ताव।

-अमृत योजना के तहत केंद्र से 593 करोड़ के सापेक्ष 360 करोड़ की स्वीकृति।

-पीएम स्वनिधि योजना में 20939 लाभार्थी चिन्हित, 18324 को आईडेंटी कार्ड जारी।

Posted By: Inextlive