- चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई हाई पावर कमेटी की बैठक

- अब तक किये गये कार्यो के बारे में दिया प्रजेंटेशन

देहरादून

चीफ सेक्रेटरी ओम प्रकाश की अध्यक्षता में वेडनसडे को उच्च स्तरीय संचालन समिति -एचपीएससी- की बैठक हुई। इस बैठक में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अब तक किये गये कार्यो का प्रजेंटेशन दिया गया। कमेटी ने विभिन्न कार्र्यो में अब तक हुई प्रगति देखने के बाद जरूरी निर्देश भी दिये। जिन प्रमुख कार्यो का ब्योरा समिति को दिया गया उनमें स्मार्ट स्कूल, स्मार्ट रोड, दून लाइब्रेरी, परेड ग्राउंड, पल्टन बाजार, स्मार्ट बसेज, वाटर एटीएम आदि काम शामिल थे।

इन कार्यो का प्रजेंटेशन

बैठक में बताया गया कि सिटी के 3 सरकारी स्कूलों का विकास स्मार्ट स्कूल के रूप में कर दिया गया है। परेड ग्राउंड 570 मीटर बाह्य नाली एवं 480 मीटर आन्तरिक नालियों का काम पूरा हो चुका है। 24 वाटर एटीएम में से 15 का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। स्मार्ट रोड पर 80 प्रतिशत सीवर लाइन एवं 620 मीटर मल्टी यूटीलिटी डक्ट बिछाने का काम किया जा चुका है। कमेटी को यह भी बताया गया कि दून इंटिग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के अन्तर्गत 27 वीएमड, 118 सिटी सर्विलांस कैमरे, 100 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर और रेड लाइट वायलेशन डिटेक्शन, 27 इनवायरमेंटल सेंसर, 19 आटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, 80 वाईफाई एक्सेस पाइंट और 30 स्मार्ट बस स्टॉप का काम पूरा किया जा चुका है। इसके साथ ही स्मार्ट टॉयलेट, मॉडन दून लाईब्रेरी, स्मार्ट पोल एवं ओएफसी केबल, इंटिग्रेटेड सीवरेज परियोजना, पल्टन बाजार पैदल मार्ग का विकास आदि कामों की जानकारी भी दी गई।

समिति ने दिये निर्देश

समिति ने अब तक हुए कार्यो पर संतोष जताया और देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारियों को आदेश दिये कि सभी कामों में गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए कार्यो को समय पर पूरा करने का प्रयास करें।

ये थे मौजूद

इस बैठक में मेयर सुनील उनियाल गामा, मेश कुमार सुधांशु सचिव, पीडब्ल्यूडी व आईटी, शैलेश बगौली सचिव शहरी विकास, सौजन्या, सचिव वित्त, कैप्टन आलोक शेखर तिवारी अपर सचिव, ऊर्जा, डॉ। आशीष कुमार श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, देहरादून स्मार्ट सिटी लिमिटेड, जीबी ओली, अपर सचिव पेयजल, राम मिश्रा, महाप्रबन्धक (टेक्निकल), डीएससीएल आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive