- केदारनाथ में 130 करोड़ की लागत से नवंबर आखिर में शुरू होने थे द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य

RUDRAPRAYAG: केदारनाथ धाम में 130 करोड़ की लागत से द्वितीय चरण के पुनर्निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं। इसके लिए टेंडर के साथ अन्य सभी औपचारिकताएं भी पूरी हो चुकी हैं। नवंबर आखिर से कार्य शुरू होने की उम्मीद थी, लेकिन लगातार हो रही भारी बर्फबारी ने सारी संभावनाओं पर विराम लगा दिया है। बीते दो दिनों में 45 मजदूर और कर्मचारी धाम से सोनप्रयाग वापस लौट चुके हैं और जो 14 लोग वहां हैं भी, इन हालात में उनका भी लौटना तय है। धाम में फिलहाल वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के छह व जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के चार मजदूर और चार पुलिसकर्मी रह रहे हैं। ऐसे में द्वितीय चरण के कार्यो का तय समय पर शुरू होना संभव नहीं है। डीडीएमए के अधिशासी अभियंता प्रवीन कर्णवाल ने बताया कि पूरी केदारपुरी में बर्फ की तीन फीट मोटी चादर बिछ जाने से अब कार्य होना संभव नहीं है। जबकि, वर्ष 2018 में जनवरी तक पुनर्निर्माण कार्य चलते रहे थे।

धाम में प्रस्तावित द्वितीय चरण के कार्य

- अस्पताल का निर्माण

- मंदाकिनी और सरस्वती नदी पर प्लाजा का निर्माण

- उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के भवन का निर्माण

- केदारनाथ मंदिर के ठीक सामने प्लाजा का विस्तारीकरण

- मंदाकिनी व सरस्वती नदी के संगम पर घाट का निर्माण

- आस्था पथ पर रेन शटर का निर्माण

- पुलिस स्टेशन, बैरक व गेस्ट हाउस का निर्माण

Posted By: Inextlive