Dehradun: आप जब वोट डालने जाते हैं और आपको उसमें कोई कैंडीडेट पसंद नहीं आता है तो भी आपको मजबूरन किसी न किसी को वोट देना पड़ता है. मगर अब ऐसा नहीं है राइट टू रिजेक्ट का यूज कर आप अपने एरिया से जुड़े सभी कैंडीडेट को रिजेक्ट कर सकते हैं. इसका मतलब यह होगा कि आपको कोई भी कैंडीडेट पसंद नहीं है. फिलहाल इसकी शुरुआत प्रैक्टिकल के तौर पर की जा रही है.


Practical  के तौर पर use जिला निर्वाचन अधिकारी दून बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने इसकी जानकारी देते हुए स्पष्ट किया कि ईवीएम में इस बार से कैंडीडेट्स न चुनने की शुरुआत की जा रही है। जिसके तहत वोटर शहर के निकाय चुनाव में किसी पार्षद या फिर मेयर पद के लिए किसी भी कैंडीडेट को वोट नहीं देना चाहता है, तो वह ईवीएम में मौजूद लाल बटन का यूज कर सकता है। डीएम के अनुसार ये राइट-टू-रिजेक्ट नहीं, बल्कि प्रैक्टिकल के तौर पर शुरु किया गया है। इसके लिए दून के 60 वार्ड में से 47 में डबल मशीन और बाकी 13 वार्ड में सिंगल मशीन यूज की जाएगी। दोनों ईवीएम मशीनों के आखिर में पार्षद व मेयर को न चुनने का अधिकार वोटर्स को दिया गया है। तीन zone में बंटा शहर
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार पूरे शहर को तीन जोन में बांटने के साथ ही 483 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। जिसमें से 167 अति संवेदनशील और 161 संवेदनशील चिन्हित किए गए हैं। इसके अलावा निकाय चुनाव को 407 सेक्टर में बांटा गया है। संवेदनशील और अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर भारी फोर्स की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई पोलिंग बूथ भी दूर होने और प्रॉपर्टी विवाद के कारण चेंज किया गया है।

Posted By: Inextlive