DEHRADUN : लंबे समय से इंस्पेक्टर बनने की राह देख रहे सब इंस्पेक्टर्स की इच्छा अब जल्द ही पूरी होने वाली है. वेडनसडे से पुलिस लाइन में इस बाबत प्रक्रिया आरंभ कर दी गई. प्रदेश के पुलिस मुखिया बीएस सिद्धू ने इंस्पेक्टर के पद के लिए 76 सब इंस्पेक्टर की वर्किंग व उनके अन्य रिकॉर्ड देखे. इसके साथ ही इंटरव्यू का प्रॉसेस भी शुरू हो चुका है. माना जा रहा है इस प्रक्रिया के तहत राज्य में चल रही इंस्पेक्टर्स की कमी पूरी हो जाएगी.


76 सब इंस्पेक्टर हैं दावेदार पुलिस महकमे में इंस्पेक्टर के पद को लंबे समय से कमी देखी जा रही है। इंटेलिजेंस, विजलेंस व सिविल पुलिस में भी इस पद पर जैसे तैसे काम चलाया जा रहा था। डीजीपी का पद संभालने के बाद बीएस सिद्धू ने इस पर पहल करते हुए सब इंस्पेक्टर्स को प्रमोट कर इंस्पेक्टर बनाने का प्रॉसेस शुरू किया। लिस्ट फाइनल होने के बाद कुल 76 सब इंस्पेक्टर इस पद के लिए उपयुक्त पाए गए। सभी को इंटरव्यू के लिए पुलिस लाइन पहुंचने का निर्देश जारी किया गया। वेडनसडे को डीजीपी ने इंस्पेक्टर पद की प्रक्रिया में शामिल होने आए सब इंस्पेक्टर के अब तक के कार्यकाल का रिकॉर्ड चेक किया। सभी के इंटरव्यू के बाद कौन-कौन इंस्पेक्टर बनेगा फाइनल हो जाएगा।

Posted By: Inextlive