-कोरोना के कारण टूरिज्म एक्टिविटीज में आई कमी

देहरादून,

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि राज्य में टूरिज्म तेजी से बढ़ा है। धार्मिक व अन्य टूरिज्म एक्टिविटीज को बढ़ावा दिया जा रहा है। कोरोना के कारण टूरिज्म एक्टिविटीज में जरूर कमी आई है, लेकिन स्थिति सामान्य होने पर टूरिज्म की स्थिति में तेजी से सुधार होगा। वे व‌र्ल्ड टूरिज्म डे पर वेबिनार में बोल रहे थे।

उत्तरकाशी में बन रहा स्नो लैपर्ड पार्क

सीएम ने कहा कि हर डिस्ट्रिक्ट में थीम बेस्ड टूरिस्ट प्लेस विकसित किये जा रहे हैं। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें रोजगार की बहुत संभावनाएं हैं। कहा, राज्य में तमाम बायोडायवर्सिटी वाला राज्य है। उत्तरकाशी जिले में स्नो लैपर्ड पार्क बनाया जा रहा है। क्याकिंग, राफ्टिंग, पैराग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए राज्य में अनुकूल वातावरण है। होमस्टे को बढ़ावा देते हुए अभी 2200 से अधिक होम स्टे रजिस्टर्ड हो चुके हैं। अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, पौड़ी में काफी अच्छे होम स्टे बने हैं। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पर्यटन क्षेत्र का उत्तराखंड की जीडीपी में अहम योगदान रहा है। सरकार का प्रयास आपदा को अवसर में बदलने का है। विश्व पर्यटन की इस वर्ष की थीम 'पर्यटन और ग्रामीण विकास है'। पर्वतीय क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। इस दौरान टूरिज्म सेक्रेटरी दिलीप जावलकर, फिल्मकार प्रसून जोशी, मनीषा पांडे, डॉ। शिवम मणि आदि टूरिज्म कारोबारी शामिल रहे।

Posted By: Inextlive