- केंद्र ने लगाई दालों पर स्टॉक लिमिट, दून में रेट 10 परसेंट तक गिरे

- जमाखोरी नहीं कर पाएंगे व्यापारी, महंगाई से कुछ हद तक राहत

देहरादून,

दालों की जमाखोरी पर सरकार ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। इसके लिए केंद्र ने स्टॉक लिमिट का फरमान जारी किया है। स्टॉक लिमिट का फरमान जारी होते ही दून में दालों के रेट भी 10 परसेंट तक गिर गए हैं। जिससे आम आदमी को आने वाले दिनों में और राहत मिलने की संभावना है।

होलसेलर 200 एमटी का ही रखेंगे स्टॉक

महंगाई की मार झेल रहे लोगों को दालों के रेट से थोड़ा राहत मिलने जा रही है। केंद्र ने इसेंशियल कमोडिटीज के तहत दलहन पर स्टॉक लिमिट लगाई है। इससे होलसेलर किसी एक दाल का 100 मीट्रिक टन और सभी दालों को मिलाकर 200 मीट्रिक टन से ज्यादा स्टॉक नहीं कर पाएगा। इसके अलावा रिटेलर अधिकतम 5 मीट्रिक टन का स्टॉक रख सकते हैं।

स्टॉक लिमिट से रुकेगी महंगाई

दालों की स्टॉक लिमिट तय होते ही अब बाजार में दाल के रेट पर 10 परसेंट तक गिरावट आई है। स्टॉक लिमिट होने से कोई भी दुकानदार दालें जमा नहीं करेंगे। साथ ही पुराने स्टॉक को भी निकालना शुरू कर देंगे। स्टॉक को निकालने के चक्कर में ही रेट मंदे हो गए हैं। अक्सर स्टॉक जमा करने से ही महंगाई बढ़ती है। आढ़तियों का कहना है कि केंद्र सरकार के इस फैसले से बड़ी मंडियों की मनमानी पर भी लगाम लगेगी। साथ ही दालों के रेट में एक दम से उछाल नहीं आएंगे।

दून में दालों के होलसेल रेट -

दाल बुधवार एक हफ्ते पहले

अरहर 90-105 95-115

दाल चना 60-65 65-70

उड़द 80-110 90-120

दाल मूंग 90-105 95-110

मसूर मलका 75-85 80-90

काबुली चना 80-105 85-110

--------------------------------

केन्द्र ने दालों के स्टॉक के लिए लिमिट तय कर दी है। इससे जमाखोरी रुकेगी। आदेश आने के एक हफ्ते के भीतर ही दालों के रेट 10 परसेंट तक कम हुए हैं।

विनोद गोयल, महामंत्री, आढ़त बाजार एसोसिएशन

------------------------------

स्टॉक लिमिट का नियम लागू होने से बड़ी मंडियों की मनमानी भी रुकेगी। जिसका असर दिखने भी लगा है। कुछ दिनों में ही दाल के रेट मंदा हो गया है। दून में अरहर, मलका और चने की दाल की सबसे ज्यादा डिमांड है।

आशीष गोयल, दालों के थोक विक्रेता

सप्लाई और डिमांड

300 क्विंटल प्रति दिन दालों की डिमांड

10 हजार क्विंटल की डिमांड हर माह

50 से ज्यादा हैं दून में दालों के होलसेलर

अरहर, मलका और दाल चना की सबसे ज्यादा डिमांड

यहां से दालों की सप्लाई

दिल्ली

हाथरस

बरेली

कानपुर

मध्य प्रदेश

राजस्थान

केंद्र ने लगाई स्टॉक लिमिट-

- केंद्र ने इसेंशियल कमोडिटीज के तहत दलहनों पर स्टॉक लिमिट लगाई, जो 31 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगी।

- मूंग को छोड़ अन्य दलहनों पर स्टॉक लिमिट लगाई गई।

-थोक विक्रेता होलसेलर अधिकतम 200 मीट्रिक टन, किसी भी दाल, दलहन का अधिकतम 100 मीट्रिक टन का स्टॉक कर सकेंगे।

- रिटेलर अधिकतम 5 मीट्रिक टन का स्टॉक रख सकेंगे।

-आयातक 15 मई के बाद वाले माल पर होलसेलर वाली लिमिट लगेगी।

-उपभोक्ता मंत्रालय को यह स्टॉक की जानकारों नियमित रूप से देनी होगी।

Posted By: Inextlive