Dehradun : आइएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स नें क्लासेज के समय में वृद्धि को लेकर जमकर सड़क पर हंगामा काटा. विवि प्रशासन ने हंगामा बढ़ता देख पुलिस को बुला लिया. इसके बावजूद स्थिति काबू में नहीं आने पर विवि ने प्रशासन से पीएसी की मांग की. फिलहाल विवि प्रशासन और छात्रों के बीच वार्ता चल रही है लेकिन कोई समाधान नहीं निकल पाया. युनिवर्सिटी ने स्टूडेंट्स की मांगों को लेकर विचार करने के लिए दो दिनों का समय मांगा है.


क्लास के टाइम को एक घंटे बढ़ाया मसूरी रोड स्थित आइएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट क्लासेज के समय में एक-एक घंटे की वृद्धि की है। नए टाइम टेबल के अनुसार अब यूजी की साढ़े चार बजे और पीजी की क्लासेज साढ़े पांच बजे तक लगेंगी। इसी को लेकर स्टूडेंट्स विरोध जता रहे थे। छात्रों का कहना था कि यूनिवर्सिटी आने के लिए एक घंटे का समय लगता है और इतना ही जाने में। ऐसे में क्लास का समय और बढ़ाने के बाद स्टूडेंट्स के पास पढऩे और अन्य कार्यों के लिए समय नहीं बचेगा।  कर रही मनमानी
स्टूडेंट्स का आरोप है कि विवि मनमानी पर उतारू है और स्टूडेंट्स का मानसिक उत्पीडऩ कर रहा है। स्टूडेंट्स ने इसको लेकर विवि प्रशासन से बात की, तो उनकी बात नहीं सुनी गई। इसको लेकर स्टूडेंट्स उग्र हो गए और हंगामें पर उतर आए। छात्रों ने इसके साथ ही छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग भी रखी ताकि छात्रों की समस्याओं का त्वरित समाधान हो सके। दोनों मांगों पर विवि के अडिय़ल रवैये को लेकर छात्रों ने जमकर हंगामा काटा। स्थिति बिगड़ती देख विवि प्रशासन ने पुलिस बुलाई। इसके बाद भी छात्र नहीं माने। बाद में पीएसी को बुलाया गया। इसके बाद विवि प्रशासन और छात्रों के बीच वार्ता हुई। वार्ता में विवि प्रशासन ने दो दिन का समय विचार करने के लिए मांगा, दो दिनों के बाद निर्णय लेने की बात पर माहौल शांत हुआ।

Posted By: Inextlive