- दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था युवक

DEHRADUN: दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। युवक के साथियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा

डी-47, सेक्टर बी, प्रवेश नगर दिल्ली निवासी सुमित कुमार (25 वर्ष) पुत्र नरेश कुमार स्वैगी फूड डिलीवरी कंपनी में काम करता था। रविवार को वह अपने दो अन्य साथियों कुलदीप व सौरभ के साथ बाइक पर ऋषिकेश घूमने के लिए आया था। यहां वह ऋषिकेश घाट रोड स्थित खुर्जावाली धर्मशाला मे ठहरे थे। सोमवार की रात्रि लक्ष्मणझूला आदि क्षेत्र में घूम कर तीनों कमरे पर पहुंचकर आराम करने लगे। सुमित के साथी सौरभ ने बताया कि रात को जब वह उठा तो देखा, कि सुमित अपने पलंग पर उल्टा लेटा हुआ था। आवाज देने के बाद भी जब सुमित नहीं उठा तो उन्होंने देखा कि उसका पूरा शरीर ठंडा हो गया था। दोनों दोस्तों ने उसे आपात सेवा से राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं सूचना पाकर मंगलवार सुबह यहां पहुंची मृतक की बहन प्रीति ने बताया कि उनका भाई सुमित व उसके साथ आए दोनों दोस्त दिल्ली की एक कंपनी में काम करते हैं। सुमित अपने दोस्तों के साथ खाटू श्याम मंदिर के दर्शन को जाने की बात कहकर घर से निकला था। मगर, दोस्त कुलदीप व सौरभ ने ऋषिकेश से मंगलवार सुबह करीब तीन बजे उनके भाई की तबीयत खराब होने की सूचना देकर उन्हें ऋषिकेश बुलाया। जिसके बाद उनका परिवार सुबह आठ बजे ऋषिकेश पहुंचे तो अस्पताल में सुमित मृत अवस्था में मिला। परिजनों का कहना था कि सुमित की मौत स्वाभाविक नहीं है, उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल पाएगा।

Posted By: Inextlive