DEHRADUN : जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में होने वाली नेशनल सीनियर अल्पाइन स्कीईंग चैंपियनशिप के लिए उत्तराखंड की टीम डिक्लेयर कर दी गई है. विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के प्रेसीडेंट एसएस पांगती के मुताबिक 15-21 फरवरी से शुरू हो रहे सीनियर चैंपियनशिप में उत्तराखंड की टीम सिलेक्शन के लिए विंटर गेम्स एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने स्थानीय स्कीईंग स्पेशलिस्ट्स की सिलेक्शन कमेटी बनाई थी.


40 पार्टिसिपेंट ने किया पार्टिसिपेटसंडे को चयन समिति के मेंबर पित्र खंडूड़ी, राकेश रंजन भिलंगवाल, विनोद सेमवाल, संतोष कुंवर व विवेक पंवार के निर्देशन में उत्तराखंड टीम का सिलेक्शन किया गया। औली की बर्फीली ढलान पर उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए 40 पार्टिसिपेंट्स ने सिलेक्शन प्रॉसेस में पार्टिसिपेट किया। उत्तराखंड टीम में पुरुष वर्ग की अल्पाइन स्कीईंग के लिए विक्रम सिंह रावत, दिनेश भट्ट, मोहन रावत, महेंद्र भुजवाण शामिल किए गए हैं। वहीं  सुमित चौहान व दिनेश डिमरी को भी शामिल किया गया है, जबकि महिला कैटेगरी की अल्पाइन स्कीईंग के लिए अनीता भुजवाण, संगीता भट्ट, अनुसूया रावत का सिलेक्शन हुआ। स्नो बोर्ड के लिए प्रदीप भट्ट, आशीष पंवार चयनित हुए। कोच के तौर पर विवेक पंवार का चयन किया गया है।

Posted By: Inextlive