- चमोली ने प्रदेश सरकार हमला बोल दिया है

-सीएम ने भी मलिन बस्तियों को नियमित करने की घोषणा की

DEHRADUN: मलिन बस्तियों के मालिकाना हक के मसले पर मेयर विनोद चमोली ने प्रदेश सरकार हमला बोल दिया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि वर्षो पुराने इस मुद्दे को सरकार जल्द निपटाने के बजाए लंबा खींचकर ख्0क्7 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मुद्दा बनाना चाहती है।

नियमित करने की घोषणा की थी

मंडे को नगर निगम प्रेस वार्ता के दौरान मेयर ने आरोप लगाया कि बीजेपी की बीसी खंडूड़ी सरकार के दौरान क्फ् दिसंबर ख्0क्क् को दीन दयाल उपाध्याय मलिन बस्ती नीति अमल में लाई गई थी। इसके बाद क्भ् अगस्त ख्0क्ख् को कांग्रेस के तत्कालीन सीएम भी मलिन बस्तियों को नियमित करने की घोषणा की थी। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्षो पहले क्0 हजार मलिन परिवार चिन्हित होने के बावजूद उन्हें आज तक मालिकाना हक नहीं मिला है। प्रेस वार्ता में उन्होंने स्टेट को गवर्नमेंट इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग करते हुए आज बीजेपी महानगर मोर्चा के साथ सचिवालय घेराव की चेतावनी दी है, साथ ही कहा कि इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट कराने के लिए पार्टी प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करने के लिए भी तैयारी करेगी।

Posted By: Inextlive