माह के दूसरे शनिवार से लेकर सोमवार पंद्रह अगस्त तीन दिन की छुट्टियों के चलते मसूरी में पर्यटकों का सैलाब उमड़ आया. मसूरी धनोल्टी बुराशंखण्डा काणाताल और कैम्पटी क्षेत्र के सभी होटल गेस्ट हाउस शनिवार शाम तक पर्यटकों से पूरी तरह से पैक हो चुके हैं. पर्यटकों की आमद अभी भी लगातार जारी है.

- तीन दिन की छुट्टी के चलते मसूरी पैक, दिनभर जाम से हांफती रहा मसूरी

देहरादून, ब्यूरो: शनिवार को पूरे दिनभर मसूरी-देहरादून हाईवे के कुठालगेट और कोल्हूखेत के बीच लगभग दो किमी, मसूरी झील-गज्जी बैण्ड- आईटीबीपी अकादमी मुख्यगेट से ङ्क्षकक्रेग के बीच लगभग 5 से छह किमी। और ङ्क्षकक्रेग-लाइब्रेरी चौक-जीरोप्वाइंट कैम्पटी रोड़ पर करीब 4 किमी। लंबे जाम में वाहन रेंगते हुए चले। लाइब्रेरी और पिक्चर पैलेस मालरोड़ बैरियरों पर पूरे दिन भर जाम लगा रहा।

कई यात्री बीच रास्ते से लौटे
शाम पांच बजे जब मालरोड पर वाहनों का प्रवेश रूका तो कुछ राहत मिली लेकिन दिन में मालरोड पर प्रवेश हुए वाहनों की आवाजाही के कारण हालात खराब ही रहे। कैम्पटी फॉल से लौटते ट्रैफिक से शाम से लेकर रात तक जाम की स्थिति और विकट हो गयी। शहर के मोतीलाल नेहरू मार्ग, पिक्चर पैलेस से घंटाघर, मङ्क्षलगार-चार दुकान मार्ग पर भी जाम लगा रहा। मसूरी देहरादून मार्ग पर घंटों जाम में फंसे काफी पर्यटक ने रास्ते से ही वापिस जान श्रेयकर समझा। शाम सात बजे के बाद मसूरी आने वाले पर्यटक होटलों में कमरे तलाशने के लिए होटल दर होटल चक्कर
काटते रहे।

होटल कारोबार में आया उछाल
मसूरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार व रविवार के लिये शहर के सभी होटल गेस्ट हाउस पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। सोमवार को पर्यटकों की वापसी शुरू हो जाएगी। काफी लंबे समय के बाद एक बार शहर पूरी तरह से पर्यटकों से पैक हुए हैं, जिससे पर्यटन व्यवसायी खुश हैं। रेस्तरां व ढाबों के आगे रात्रि खाने के लिये लोगों को अपनी बारी का घंटों इंतजार करना पड़ा।

Posted By: Inextlive